झारखंड: 13 सीटों पर सुबह एक बजे तक 46.83% वोटिंग, 3 बजे तक ही डाले जाएंगे वोट
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष रामेश्वर उरांव लोहरदगा से और वहीं से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पहले चरण में बीजेपी तेरह में से 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो रहा है. सुबह एक बजे तक इन सभी 13 जिलों में 46.83 फ़ीसदी मतदान हो चुका है. चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 11 बजे तक चतरा में 29.32 प्रतिशत, गुमला में 30.46 प्रतिशत, बिशुनपुर में 29.51, लोहरदगा में 21.27, मनिका में 22.17, लातेहार में 27.00, पांकी में 26.50, डाल्टनगंज में 27.90, बिश्रामपुर में 27.20 प्रतिशत, छतरपुर में 28.20, हुसैनाबाद में 26.60, पलामू में 27.30, गढ़वा में 27.40 और भवनाथपुर में 30.38 प्रतिशत मतदान हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के मतदाताओं से भारी संख्या में वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें.''
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें।
Phase 1 of the Jharkhand elections is in progress. I urge those whose constituencies go to the polls today to vote in large numbers & enrich the festival of democracy. — Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2019
बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा. दूसरे चरण की वोटिंग 07 दिसंबर को, तीसरे चरण की 12 दिसंबर को, चौथे चरण की 16 दिसंबर तथा आखिरी पांचवे चरण की वोटिंग 20 दिसंबर को होगी. रिजल्ट 23 दिसंबर को आएंगे. झारखंड में 2019 की आखिरी लड़ाई लड़ी जा रही है. बीजेपी के लिए सत्ता बचाने की चुनौती है. कांग्रेस जेएमएम के साथ मिलकर लड़ रही है तो आजसू ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है.
पहले चरण में 189 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, 37 लाख 83 हजार 55 वोटर अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. इसमें महिलाओं की भागीदारी अहम होगी. क्योंकि वोटरों में उनकी संख्या लगभग आधी है. इस चरण में महिला वोटरों की संख्या 18 लाख एक हजार 356 है. थर्ड जेंडर के सिर्फ 05 मतदाता ही है. पहले चरण के चुनाव में पहली बार वोट करने वालों की संख्या एक लाख 5 हजार 822 है.
इसमें पुरुष 57 हजार 687 व महिलाओं की संख्या 48 हजार 135 है. वहीं, गढ़वा में नए वोटरों की संख्या 13 विस सीटों में सबसे ज्यादा है. यहां 17014 नए वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष 9834 व महिलाएं 7180 शामिल हैं.
13 सीटों में सबसे ज्यादा वोटर भवनाथपुर में हैं. यहां 378004 मतदाता इस विस चुनाव में हैं. इसमें महिलाएं 176012 और पुरुष वोटर 201992 हैं. दूसरे नंबर पर चतरा है. यहां कुल वोटर 3,72,433 हैं. इसमें महिलाओ की संख्या 1,77,341 व पुरुष मतदाओं की तादाद 1,95,090 है.