कोलकाता: पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने पंचायत चुनाव में हिंसा होने की शिकायत के बाद 568 मतदान केंद्रों पर आज फिर वोटिंग शुरू हो गई है. आयोग के एक अधिकारी ने कहा था, "हमने राज्य के 20 जिलों में 568 मतदान केंद्रों पर फिर मतदान कराने का आदेश दिया है."


पश्चिम बंगाल में सोमवार को पंचायत चुनाव में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी जिसमें 12 लोगों की जान चली गयी थी और 43 लोग घायल हो गये थे. चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार और पुलिस को व्यापक सुरक्षा इंतजाम करने को कहा गया है ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से मतदान कराए जा सके.


हुगली में 10, पश्चिम मिदनापुर में 28, कूचबिहार में 52, मुर्शिदाबाद में 63, नदिया में 60, उत्तरी 24 परगना में 59, मालदा में 55, उत्तर दिनाजपुर में 73 और दक्षिण के क्षेत्र 24 परगना में 26 मतदान केंद्रों पर आज फिर से मतदान कराने का आदेश दिया गया है.


राज्य चुनाव आयोग अधिकारी के मुताबिक, अब पंचायत चुनाव का अंतिम मतदान 73 फीसद से बढ़कर 82.13 फीसद हो गया है.