लोकसभा के सेमीफाइनल का रिजल्ट आज; बीजेपी, कांग्रेस और BRS के हैं अपने-अपने दावे, जानें एग्जिट पोल का आंकड़ा
Exit Poll Result 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम रविवार (3 दिसंबर) को आएगा. इससे पहले ही सभी पार्टियों ने अपना जीत का का दावा किया है.
Exit Poll Result 2023: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच में मुख्य मुकाबला है. वहीं तेलंगाना में चंद्रशेखर राव (KCR) की भारत राष्ट्र समिति (BRS) को उम्मीद है कि एग्जिट पोल के अनुमान से नतीजे उलट आएंगे और वो तीसरी बार सत्ता पर काबिज होगी.
विभिन्न एग्जिट पोल में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. कई एग्जिट पोल कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा या फिर वो सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. कई में कहा जा रहा है कि बीजेपी सत्ता पर कायम रहेगी.
ज्यादातर एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि राजस्थान में रिवाज कायम रहेगा यानी बीजेपी जीतेगी. वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी बताया जा रहा है. इसके अलावा तेलंगाना को लेकर ज्यादातर एग्जिट पोल में केसीआर को झटका लगता दिख रहा है. ऐसे में विभिन्न एग्जिट पोल का एवरेज यानी महा एग्जिट पोल के नतीजे जानना जरूरी हो जाता है. .
राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी?
एबीपी सी वोटर, इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया, टीवी9-पोलस्ट्रेट, न्यूज 24-टुडेज चाणक्या, रिपब्लिक-मैट्रिक और टाइम्स नाउ-ईटीजी के पोल का एवरेज निकालने पर बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है.
पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, राजस्थान की 199 सीटों पर हुए चुनाव में से बीजेपी 103 पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं कांग्रेस 85 सीटें हासिल कर सकती है. इसके अलावा अन्य के खाते में 11 सीटें जा सकती हैं.
राज्य की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश में किसे कितनी सीटें मिलेगी?
पोल ऑफ पोल्स में अनुमान जताया गया है कि बीजेपी 230 सीटों में से 125 सीटें हासिल कर सरकार बना सकती है. वहीं कांग्रेस के 102 सीटें जीतने की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा अन्य 3 सीटें जीत सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में किसे मिलेगी सता?
पोल ऑफ पोल्स में अनुमान जताया गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिल सकता है. महा एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस 90 में 48 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं बीजेपी को 39 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य उम्मीदवार तीन सीटें जीत सकते हैं.
तेलंगाना में किसकी सरकार बन सकती है?
तेलंगाना को लेकर ज्यादातर पोल में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है. राज्य में जन की बात के अनुसार कांग्रेस को 48-64, बीआरएस को 40-55, बीजेपी को 7-13 और एआईएमआईएम को 4-7 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने कांग्रेस को 63-79, बीआरएस को 31-47, भाजपा को 2-4 और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है.
रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज ने तेलंगाना में कांग्रेस को 58-68, बीआरएस को 46-56, बीजेपी को 4-9 और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. टीवी9 भारतवर्ष ने कांग्रेस को 49-56 सीट, बीआरएस को 48-58 सीट, बीजेपी को 5-10 सीट और एआईएमआईएम को 6-8 सीट मिलने का अनुमान जताया है. इसके अलावा न्यूज 24-टुडेज चाणक्य ने कांग्रेस को 71 सीटें दी हैं, जबकि बीआरएस को 33 और बीजेपी को 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
कौन क्या दावा कर रहा है?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र पर लोगों का पूरा भरोसा है. ऐसे में बीजेपी को बहुमत मिलेगा और हम सत्ता पर काबिज रहेंगे. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी.
राजस्थान और अन्य चुनावी राज्यों को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोग कांग्रेस की सच्चाई लोग देख चुके हैं. लोग चाहते हैं कि डंबल इंजन की सरकार हो और ऐसे में हम ही जीतेंगे. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ''हम वॉर रूम में आए और हमने उम्मीदवारों से बात की. मैंने उनसे बात की और वे जीत को लेकर उत्साहित और आश्वस्त हैं. हम स्पष्ट बहुमत से जीतेंगे और सरकार बनाएंगे."
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "हम वॉर रूम में आए और हमने उम्मीदवारों से बात की... मैंने उनसे बात की और वे जीत को लेकर उत्साहित और आश्वस्त हैं। हम स्पष्ट बहुमत से जीतेंगे और सरकार बनाएंगे।" pic.twitter.com/6NCxms7Fbc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2023
इसके अलावा तेलंगाना सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे केटी रामाराव ने कहा कि हैट्रिक होने वाली है. यानी भारत राष्ट्र समिति फिर से सत्ता में आ रही है.
Hattrick Loading 3.0 👍
— KTR (@KTRBRS) December 2, 2023
Get ready to celebrate guys 🎉 pic.twitter.com/4wJRJujU4w
क्या तैयारी है?
न्यूज एजेंसी पीटीआई से एक चुनाव अधिकारी ने बात करते हुए बताया कि वोटों की गिनती को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. वैलिड पास वालों को ही काउंटिग सेंटर में जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा सुरक्षा के इंतेजाम भी पूरे कर लिए गए हैं.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में 1,181 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही राजस्थान में कुल 1862 उम्मीदवार अपना चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
बता दें कि इन चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने इन राज्यों की अधिकतर लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.