भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित देश, विश्व की नंबर 1 प्रदूषित राजधानी है दिल्ली- IQAir
IQAir ने साल 2020 विश्व वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट में पाया है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित देश है. जबकि दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी चुना गया है.
दुनियाभर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को जानने के लिए IQAir ने साल 2020 की विश्व वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट जारी की है जिसमें भारत का नाम तीसरे नंबर पर आया है. जबकि दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर में दिल्ली को चुना गया है. वहीं 2020 में दुनिया के चालीस सबसे प्रदूषित शहरों में से सैंतीस शहर दक्षिण एशिया के हैं. इसी वजह से दक्षिण एशिया में लगभग 13 से 22 फीसदी मौत वायु प्रदूषण की वजह से हुई हैं. लोगों की जिंदगी को प्रभावित करने के अलावा वायु प्रदूषण की वजह से दक्षिण एशिया की GDP को 7.4 फीसदी का नुकसान हुआ है. वहीं भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में सबसे खराब वायु गुणवत्ता का अनुभव करते हैं.
वायु प्रदूषण से होने वाली मौत
भारत में साल 2019 की तुलना में 2020 में प्रदूषण में कमी देखने को मिली है. वहीं दक्षिण और पूर्वी एशियाई देश सबसे ज्यादा प्रदूषित जगह मानी जाती हैं. हर साल करीब 70 लाख से ज्यादा मौत वायु प्रदूषण की वजह से होती हैं. इन मौतों में 600,000 से भी ज्यादा बच्चे शामिल हैं.
2020 में वायु प्रदूषण में सुधार हुआ
साल 2020 में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगने की वजह से कई शहरों में प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिली थी. जबकि चार देशों में प्रदूषण पूरी तरह से खत्म हो गया था. ये रिपोर्ट दुनिया भर में ग्राउंड लेवल पर वायु प्रदूषण को नापने वाले सबसे बड़े डेटाबेस ने दी. वहीं साल 2020 की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में 106 देशों के आंकड़े शामिल हैं.
इसे भी पढ़ेंः
In Details: दिल्ली से अयोध्या के बीच भी रफ्तार भरेगी बुलेट ट्रेन, सिर्फ तीन घंटों में पूरा होगा सफर
दिल्ली को मिला अपना शिक्षा बोर्ड, दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन को आधिकारिक तौर पर कराया गया रजिस्टर