नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर धुएं की वजह से गैस चेम्बर बना हुआ है. यहां रहने वाले लोग लाचार महसूस कर रहे हैं क्योंकि इस जहरीली हवा से ना घर में सुरक्षित हैं ना बाहर. राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे पर जमकर राजनीति कर रही हैं और एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. इस बीच हर रोज पीएम 2.5 और 10 का आंकड़ा आता है, जिसके आधार पर एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम10 तैयार किया जाता है.


लेकिन सवाल उठता है कि पीएम 2.5 और पीएम 10 के बारे में जो जानकारी दी जाती है वह आती कहां से है. एबीपी न्यूज़ ने जब इसकी जानकारी हासिल करने की कोशिश की तो पता चला कि ऐसी कोई एक संस्था या वेबसाइट नहीं है जिसका आंकड़ा सभी लोग फॉलो करते हो यानी कि मानते हो.


आखिर कौन कौन सी साइट और विभाग हैं


सबसे पहले बात सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड यानी सीपीसीबी की वेबसाइट की. सीपीसीबी केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है और अगर हम इसके आज के दिल्ली के प्रदूषण के आंकड़े पर गौर करें तो इस पर जो आंकड़ा दिया गया है दोपहर 1 बजे का दिया है. इसके मुताबिक एयर क्वालिटी इडेक्स 430 है.


Odd Even Rule: सर्ज प्राइसिंग लागू नहीं होने पर भी महंगी पड़ेगी ओला-उबर की सवारी


इसके बाद एक और वेबसाइट जिसका लगातार दिल्ली के मंत्री अपने बयानों में शेयर करते रहे हैं. ये सफर वेबसाइट है. दिल्ली के मुख्यमंत्री भी अपने कई बयानों में इस वेबसाइट का जिक्र कर चुके हैं. इस वेबसाइट के मुताबिक आज दोपहर दिल्ली के पूसा रोड पर दोपहर पीएम 2.5 468 किया गया और पीएम 10 का आंकड़ा 460 तक पहुंच गया था.


इन दो तरह के आंकड़ों को देखने के बाद एक और वेबसाइट Aqicn.org पर एयर क्वालिटी इंडेक्स जानने के लिए देखना शुरू किया. इस वेबसाइट पर दोपहर 2 बजे का आंकड़ा दिया था. इसमें पीएम 2.5 - 326 और pm10- 235 का दर्ज था. अभी तक तीन वेबसाइट पर तीन अलग-अलग आंकड़े सामने आए हैं.


प्रदूषण पर SC की फटकार, कहा- दिस इज टू मच, एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ना नहीं चलेगा


इसके बाद एक और वेबसाइट की पड़ताल शुरू की. ये वेबसाइट दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी यानी डीपीसीसी की है. डीपीसीसी पर दोपहर 1:55 का आंकड़ा दिखाया जा रहा था और इस आंकड़े के मुताबिक पूसा रोड पर पीएम 2.5- 151 दर्ज किया गया तो पीएम 10 224 दर्ज किया गया. चार वेबसाइटों से लिए गए आंकड़े लगभग लगभग एक ही वक्त के हैं लेकिन फर्क कहीं ज्यादा है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन सी वेबसाइट का जिक्र करें या हर कोई अपनी अपनी सोच के हिसाब से इस आंकड़े को देखें.


यह भी देखें