Pongal Celebration In Tamilnadu: तमिल महीने ‘थाई’ की शुरुआत के साथ खेती और फसलों से जुड़ा उत्सव ‘पोंगल’ पूरे तमिलनाडु में सोमवार (15 जनवरी) को धूमधाम से मनाया जा रहा है. पोंगल उत्सव के साथ ही मदुरै में सांडों को काबू करने की लोकप्रिय प्रतियोगिता ‘अवनियापुरम जल्लीकट्टू’ भी शुरू हो गई है. इस दौरान कई युवाओं ने बेकाबू सांडों को काबू में करने की कोशिश की.
राज्यभर में लोगों ने समृद्धि के प्रतीक के रूप में चावल और गुड़ से बना मिष्ठान्न‘पोंगल’ तैयार करके शुभ तमिल माह ‘थाई’ की शुरुआत की है. इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों को सजाया और नयी पोशाक पहनकर उत्साह के साथ त्योहार मनाया है. छोटे बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के लोग नए कपड़े पहने नजर आए हैं. इस त्योहार को तमिलनाडु में नववर्ष के तौर पर मनाया जाता है.
क्या होता है जल्लीकट्टू
तमिलनाडु में सांडों को काबू करने के पारंपरिक खेल को जल्लीकट्टू कहा जाता है. उसी तरह महाराष्ट्र में भी बैलगाड़ी दौड़ और कर्नाटक में भैंसे की दौड़ कम्बाला का आयोजन होता है. 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने इन खेलों को पशुओं से क्रूरता बताते हुए इन पर रोक का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी माना था कि यह खेल संसद से बने प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी अगेंस्ट एनिमल्स एक्ट यानी पशु क्रूरता निरोधक कानून के खिलाफ हैं. हालांकि बाद में 2023 के मई में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया था कि यह खेल सदियों से संस्कृति का हिस्सा रहा है इसलिए बैन नहीं लगा सकते. इस खेल में कई बार लोगों की जान जा चुकी है जिसे लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं.
मुख्यमंत्री, राज्यपाल और अन्य नेताओं ने भी शुभकामनाएं
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव और राज्य में नेता प्रतिपक्ष एडप्पादी के. पलानीस्वामी, द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद कनिमोई समेत अन्य ने पोंगल पर्व की शुभकामनाएं दीं. द्रमुक की युवा इकाई के प्रमुख और राज्य मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी ‘तमिल नव वर्ष’ की शुभकामनाएं दीं.
'आर्य प्रथाओं को नष्ट कर समानता को बढ़ावा दें'
उदयनिधि स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘प्रतिगामी आर्य प्रथाओं को नष्ट कर समानता की द्रविड़ प्रथाओं को बढ़ावा दें. आप सभी को पोंगल और तमिल नव वर्ष की शुभकामनाएं.’’ उदयनिधि ने एक अलग वीडियो साझा कर पोंगल और तमिल नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपने समर्थकों से 21 जनवरी के सेलम युवा इकाई सम्मेलन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन राज्य के अधिकारों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ केंद्र में बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेगा. कुछ ही महीनों में संसदीय चुनाव होने वाले हैं. आपको बता दें कि दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु के लिए पोंगल नई फसलों का जश्न मनाने का त्योहार है. इस मौके पर राज्य भर में अलग अलग आयोजन किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें:Haj 2024: हज फॉर्म भरने की आज आखिरी तारीख, एक क्लिक में जानें अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस