जम्मू कश्मीर की पहली महिला बस ड्राइवर बनीं पूजा देवी, परिवार और पति के खिलाफ जाकर थामा स्टेयरिंग
कठुआ जिले के संधार-बसोहणी गांव में पली बढ़ी 30 साल की पूजा के लिए प्रोफेशनल तौर पर ड्राइविंग को अपनाना इतना आसान न था. उनके परिवार व ससुराल वाले इसके खिलाफ थे. वह बताती है कि शुरूआत में उनके पति भी ड्राइवर बनने के उनके फैसले के खिलाफ थे. दरअसल उनके पति ड्राइविंग को महिलाओं के लिए अच्छा पेशा नहीं मानते है.
शौकिया तौर पर सीखी थी ड्राइविंग
बता दें कि पूजा ने पांच साल पहले शौकिया तौर पर ड्राइविंग सीखी थी और बाद में वह ड्राइविंग ट्रेनर बन गई लेकिन वह एक बड़ी गाड़ी चलाने का सपना देखा करती थीं. उनका यह सपना पूरा होते देर नहीं लगी, दरअसल उन्हें जम्मू कश्मीर परिवहन विभाग में नौकरी मिल गई और 23 दिसंबर को पूजा ने पहली बार केंद्र शासित प्रदेश में महिला बस ड्राइवर के तौर पर बस चलाई.
परिवारवाले थे फैसले के खिलाफ
कठुआ जिले के संधार-बसोहणी गांव में पली बढ़ी 30 साल की पूजा के लिए प्रोफेशनल तौर पर ड्राइविंग को अपनाना इतना आसान न था. उनके परिवार व ससुराल वाले इसके खिलाफ थे. वह बताती है कि शुरूआत में उनके पति भी ड्राइवर बनने के उनके फैसले के खिलाफ थे. दरअसल उनके पति ड्राइविंग को महिलाओं के लिए अच्छा पेशा नहीं मानते है. लेकिन पूजा देवी ने अपने पति को कहा कि वह अपने सपने को पूरा करना चाहती है. इस प्रकार तमाम बाधाओं को पार करते हुए और परिजनों के फैसले के खिलाफ जाकर पूजा देवी महिला बस ड्राइवर बनी हैं.
मामा से सीखी थी ट्रक ड्राइविंग
इस विषय में पूजा देवी बताती हैं कि, ‘बस ड्राइवर बनने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. लेकिन वह उस टैबू को तोड़ देना चाहती थी कि सिर्फ पुरुष ही यात्री बस ड्राइव कर सकते हैं. जब महिलाएं फाइटर प्लेन उड़ा सकती हैं, एक्सप्रेस ट्रेन चला रही हैं तो फिर बस क्यों नहीं चला सकती हैं. एक प्रोफेशनल ड्राइवर के तौर पर यात्री बस चलाकर पूजा खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. हालांकि पूजा इस बात से दुखी हो जाती हैं कि वह गरीब परिवार से होने की वजह से ज्यादा पढ़-लिख नहीं पाई हैं. पूजा बताती है कि उन्होने अपन मामा राजिंदर सिंह से ट्रक ड्राइविंग सीखी थी. बाद में उन्होंने भारी वाहन चलाने के लिए आवेदन किया.
केंद्रीय मंत्री ने पूजा देवी की प्रशंसा की
बता दें कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सहित कई शीर्ष राजनेताओं ने ट्विटर पर पूजा देवी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है , "जिला कठुआ- जम्मू और कश्मीर से प्रथम महिला बस चालक पूजा देवी पर गर्व."
Proud to have from district #Kathua, #JammuAndKashmir, the first women bus driver Pooja Devi. pic.twitter.com/7wTMa272kC
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) December 25, 2020
वहीं सोशल मीडिया पर भी पूजा देवी के बस चलाने की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग उनकी काफी सराहना कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि पूजा को अब पुरुष बस ड्राइवरों के साथ-साथ जनता का भी समर्थन मिल रहा है जिन्होंने पेशे के रूप में ड्राइविंग लेने के उनके निर्णय की सराहना की है.
ये भी पढ़ें उत्तर भारत में शीतलहर का अनुमान, मौसम विभाग ने दी शराब से तौबा करने की सलाह संजय राउत ने सामना में कहा- लोग अपने परिवार को बचाएं, बाकी देश संभालने के लिए मोदी और उनके दो-चार लोग हैं