Jharkhand Pooja Singhal Case: पूजा सिंघल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) तीन दिनों से दुमका और पाकुड़ के जिला खनन पदाधिकारी (DMO) से पूछताछ कर रही है. साहेबगंज के DMO अब तक नहीं आए. वो 20 मई को आएंगे. इस बीच दुमका और पाकुड़ के DMO से पूछताछ में पूजा सिंघल (Pooja Singhal) मामले का अंतराष्ट्रीय लिंक सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक दोनों DMO से पूछताछ में ये बात सामने आई कि पाकुड़ से स्टोन चिप्स (गिट्टी) को अवैध तरीके से गंगा नदी के जरिये साहेबगंज के रास्ते बांग्लादेश भेजा जाता था.
बांग्लादेश से दूसरे देशों में स्टोन चीप्स की सप्लाई होती है. ये स्टोन चिप्स बहुत हल्का रहता है. पूरे एशिया में इसकी डिमांड है. ED अब पूजा सिंघल मामले का अंतरराष्ट्रीय लिंक खंगालने में जुट गई है. दोनों DMO ने अवैध उत्खनन और खनन माफिया के नेटवर्क की अहम जानकारी ED को दी है. आज फिर दुमका, पाकुड़ के DMO से पूछताछ हो सकती है.
पूजा सिंघल मामले का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन
दुमका और पाकुड़ के दोनों DMO ने यह भी कबूल किया है कि अवैध खनन में अधिकारियों की मिलीभगत है. अवैध खनन को लेकर उगाही का पैसा रांची पहुंचता था. खनन विभाग के बड़े अधिकारियों तक पैसा पहुंचता था. जिला खनन पदाधिकारियों ने पूछताछ में कहा है कि पूजा सिंघल के कहने पर ही उन लोगों ने काली कमाई का कुछ हिस्सा सीए सुमन को दिया था. पूजा सिंघल ने जिला खनन पदाधिकारियों के इस दावों को स्वीकार किया है कि अवैध खनन को लेकर उगाही का पैसा उन तक पहुंचता था.