मुंबईः लोकसभा चुनाव 2019 से पहले विपक्षी नेताओं के खिलाफ पक्ष-विपक्ष के बीच राजनीतिक बयानवाजी तेज हो गई है. इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद पूनम महाजन ने प्रियंका गांधी की तुलना तैमूर और शरद पवार की तुलना महाभारत के पात्र शकुनी मामा और रामायण के पात्र मंथरा से कर दी है. इस दौरान पूनम महाजन ने महागठबंधन को महा'ठग'बंधन करारा दिया.


महाराष्ट्र के घाटकोपर में एक समारोह के दौरान पूनम महाजन ने बिना नाम लिए शरद पवार पर हमला किया और कहा, ''एक वह (शरद पवार) हैं जो सभी को सुनने का दिखावा करते हैं लेकिन महाभारत के शकुनी मामा की तरह और रामायण के पात्र मंथरा की तरह लड़ाई लगवाते हैं. वह भी महागठबंधन के हिस्सा हैं.''


महागठबंधन पर हमला बोलते हुए पूनम महाजन ने कहा, ''ये सभी लोग मिलकर मोदी सरकार की विकास की नीतियों को रोकना चाहते हैं फिर भी गठबंधन को हराकर बीजेपी का कमल खिलेगा.'' इस दौरान महाजन ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ''वह केवल अपनी मां की सुनते हैं. राफेल के बारे में चिल्लाते हैं. वह 'राफूल' हैं.''


प्रियंका गांधी को लेकर पूनम महाजन ने कहा, ''कांग्रेस तैमूर अली की तरह प्रियंका की फोटो को प्रचारित कर रहा है. वह प्रियंका को पार्टी का महासचिव बनाकर बेटी लाओ बेटी बचाओ योजना का नारा बुलंद कर रही है." महाजन यहीं नहीं रुके उन्होंने ममता बनर्जी को लेकर भी हमले तंज कसे.


ममता बनर्जी को लेकर महाजन ने कहा, "ममता बनर्जी आतंकियों के दादा हैं. उनके काम अमानवीय है और ऐसा ही काम अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती करती हैं. वह सब आपस में ही लड़ते हैं और अब सबमिलकर एक हो रहे हैं मोदी को रोकने के लिए. उस मोदी को जो सूरज की तेज प्रकाश की तरह चमक रहे हैं." बीजेवाईएम के अध्यक्ष ने कहा कि मोदी को हराने के लिए महा'ठग'बंधन बन रहा है.


CBI Vs ममता: शिवसेना ने बोला पीएम मोदी पर हमला, सीबीआई को बताया 'अधमरा तोता'


राहुल का बयान- प्रियंका की राष्ट्रीय राजनीति में होगी एंट्री, क्या कांग्रेस का होगा बेड़ा पार ?