नई दिल्ली: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने सोमवार को जेएनयू परिसर में बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू किया. पूनम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अखंडता सुरक्षित है.


पूनम महाजन ने कहा, "हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने चाहिये. सबका साथ, 'सबका विकास और सबका विश्वास' हमारी पार्टी की परंपरा रही है." उन्होंने जेएनयू को देश की गंगा बताते हुए कहा कि इस संस्थान में पूरे देश से छात्र आते हैं.


पूनम ने कहा, "सदस्यता अभियान की जरूरत इसलिये पड़ी क्योंकि हम हर आम आदमी को अपने साथ लाना चाहते हैं. हमारी पार्टी पूरी तरह लोकतांत्रिक प्रणाली में विश्वास रखती है."


यह भी देखें