Poonch Terrorist Attack: पुंछ के हमलावरों की तलाश जारी, आतंकियों को पकड़ने के लिए ड्रोन, खोजी कुत्तों और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल
Poonch Terrorist Attack: घटना वाले पूरे इलाके को घेर लिया गया है और आतंकवादियों को खोजने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
![Poonch Terrorist Attack: पुंछ के हमलावरों की तलाश जारी, आतंकियों को पकड़ने के लिए ड्रोन, खोजी कुत्तों और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल Poonch Army Attack Drones sniffer dogs and helicopters used to track down terrorists Poonch Terrorist Attack: पुंछ के हमलावरों की तलाश जारी, आतंकियों को पकड़ने के लिए ड्रोन, खोजी कुत्तों और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/21/de9b9e27697f6fedbacc43b5533844e91682096823366330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Army Truck Caught Fire: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 20 अप्रैल को हुए एक आतंकवादी हमले में पांच जवान शहीद हो गए. इसके बाद बाटा-डोरिया क्षेत्र के घने जंगल में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा तलाश अभियान शुरू कर दिया है. शुक्रवार (21 अप्रैल) को इस अभियान में ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया गया, वहीं एक एमआई हेलिकॉप्टर ने घने वन क्षेत्र की टोह ली.
राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) की एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया और इलाके और उस वाहन का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह, एडीजीपी मुकेश सिंह सहित पुलिस और सेना के शीर्ष अधिकारियों ने इस अभियान की समीक्षा की.
आतंकवाद रोधी अभियानों में तैनात थे जवान
अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है और आतंकवादियों को खोजने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है. हमले में शहीद हुए जवान राष्ट्रीय राइफल्स के थे और उन्हें इलाके में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया था. सूत्रों ने बताया कि संदेह है कि तीन से चार आतंकवादियों के एक ग्रुप ने इस हमले को अंजाम दिया और उन्होंने किसी विस्फोटक, बम या ग्रेनेड का इस्तेमाल किया, जिससे वाहन में आग लग गई.
एक साल से पुंछ में रह रहे थे
उन्होंने कहा कि समझा जाता है कि हमले को अंजाम देने वाले एक साल से अधिक समय से राजौरी और पुंछ में मौजूद थे और उन्हें इस दुर्गम इलाके का पर्याप्त ज्ञान था. उन्होंने बताया कि यह इलाका जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) का गढ़ है और इसका 'कमांडर' रफीक अहमद उर्फ रफीक इसी इलाके का रहने वाला है.
जवान के शरीर पर गोलियों के निशान
सूत्रों ने बताया कि फिलहाल राजौरी और पुंछ क्षेत्र में तीन से चार आतंकवादी ग्रुप सक्रिय हैं. सेना ने कहा कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और संभवत: ग्रेनेड की चपेट में आने के कारण उसमें आग लग गई. शुरुआती जांच के मुताबिक, हमला दोनों तरफ से किया गया और वाहन और एक जवान के शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं.
LOC के पास कड़ी सतर्कता
अधिकारियों के अनुसार, नियंत्रण रेखा के पास कड़ी सतर्कता बरती जा रही है और भीम्बर गली-पुंछ मार्ग पर ट्रैफिक रोक दिया गया है और लोगों को मेंढर के रास्ते पुंछ जाने की सलाह दी गई है. शहीद हुए जवानों की पहचान हवलदार मंदीप सिंह, लांस नायक देबाशीश बस्वाल, लांसनायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रूप में की गई है.
राजौरी में एक कार्यक्रम में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद, ओडिशा में पुरी जिले के अलगुम सामी गांव के लांस नायक देबाशीष के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हवाई मार्ग से उनके पैतृक स्थान ले जाया गया.
दलों का जम्मू में प्रदर्शन
मंदीप सिंह, कुलवंत सिंह, हरकृष्ण सिंह और सेवक सिंह के पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से उनके पैतृक स्थानों पर भेजे जा रहे हैं. इस बीच, जम्मू में बीजेपी, विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, शिवसेना, डोगरा फ्रंट आदि ने विरोध प्रदर्शन किए.
सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं- सेना
सेना ने एक ट्वीट में कहा, 'थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के सभी कर्मी भारतीय सेना के पांच वीर जवानों-मंदीप सिंह, देवाशीष बस्वाल, कुलवंत सिंह, हरकृष्ण सिंह और सेवक सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने कल पुंछ सेक्टर में ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्योछावर कर दिए.'
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वह बहादुर सैनिकों की शहादत से दुखी हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं."
ये भी पढ़ें: Rahul Gandh Bungalow: राहुल गांधी ने पूरी तरह खाली किया सरकारी आवास, कल लोकसभा सचिवालय को सौंपेंगे चाबी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)