Poonch Attack Investigation: ‘मुझे पता है वो इसका दोष निर्दोष लोगों पर डालेंगे’, पुंछ आतंकी हमले की जांच पर बोले फारूक अब्दुल्ला
Farooq Abdullah On Terrorist Attack Investigation: नेशनल कांफ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने पुंछ में हुए आतंकी हमले की जांच पर कहा है कि उन्हें पता है कि इसका दोष निर्दोष लोगों पर ही डाला जाएगा.
![Poonch Attack Investigation: ‘मुझे पता है वो इसका दोष निर्दोष लोगों पर डालेंगे’, पुंछ आतंकी हमले की जांच पर बोले फारूक अब्दुल्ला Poonch Attack Investigation National Conference Leader Farooq Abdullah says I know they will put blame on innocent people Poonch Attack Investigation: ‘मुझे पता है वो इसका दोष निर्दोष लोगों पर डालेंगे’, पुंछ आतंकी हमले की जांच पर बोले फारूक अब्दुल्ला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/22/0e0d567bd6ab6d5eb6e3bdf50c30e5731682167721846426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farooq Abdullah On Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ हुए सेना की गाड़ी पर हुए आतंकी हमले की सच्चाई बाहर लाने के लिए सेना तलाशी अभियान चला रही है. इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और जांच के लिए एनआईए की टीम भी पहुंची है. अब इस मामले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है.
उन्होंने इसको राजनीतिक मोड़ देते हुए कहा है, “अब तक पुंछ आतंकी हमले के संबंध में जांच शुरू हो गई है तो उन्हें निर्दोष लोगों को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए. मुझे पता है कि वो लोग इसका दोष निर्दोष लोगों पर ही डालेंगे, इसलिए मैं चाहता हूं कि निर्दोष लोग पीड़ित न बनें.” उन्होंने आगे कहा, “गलती इनकी है जो बेगुनाहों को पकड़ते हैं, उन्हें परेशान करते हैं और मारपीट करते हैं. ये तरीका गलत है और ये नहीं होना चाहिए.”
आतंकी हमले को सुरक्षा चूक करार दे चुके हैं अब्दुल्ला
इससे पहले शुक्रवार (21 अप्रैल) को नेशनल कांफ्रेस चीफ ने सुरक्षा में चूक करार दिया था. उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के शीर्ष अधिकारियों को उन खामियों पर गौर करना चाहिए, जिनकी वजह से पुंछ में हुए आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए. उन्होंने कहा, “जिस जगह पर हमला हुआ वो सीमा के करीब है. वहां पर सुरक्षा चूक हो सकती है. इसकी उन्हें जांच करने की जरूरत है. कहीं न कहीं पर गलती हुई है और उन्हें इस पर गौर करना चाहिए.”
'पाक से बात नहीं होगी तो हमले होते रहेंगे'
फारूक अब्दुल्ला ने पुंछ में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया से कहा, 'जब तक पाकिस्तान से बात नहीं होगी जम्मू-कश्मीर में ऐसे हमले होते रहेंगे. अगर पाकिस्तान से बात नहीं होती है तो हमला होता रहेगा. लिहाजा सार्क को सक्रिय करने की जरूरत है.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)