Poonch Encounter: जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना का ऑपरेशन जारी, सेना का एक अधिकारी और 2 जवान शहीद
Poonch Encounter: पुंछ जिले के मेंढर सब-डिविजन में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान भिम्बर गली में शुक्रवार को एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) के साथ ही दो जवान शहीद हो गए.
![Poonch Encounter: जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना का ऑपरेशन जारी, सेना का एक अधिकारी और 2 जवान शहीद Poonch Encounter one JCO martyred while two jawan seriously injured during operation agains terrorist ann Poonch Encounter: जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना का ऑपरेशन जारी, सेना का एक अधिकारी और 2 जवान शहीद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/08/01095434/1-jammu-kashmir-pulwama-district-hakripora-village.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Poonch Encounter: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सब-डिविजन में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान भिम्बर गली में शुक्रवार को एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) के साथ ही दो जवान शहीद हो गए. शहीद होने वाले का नाम सिपाही विक्रम सिंह नेगी और सिपाही योगम्बर सिंह है. ये दोनों एनकाउंटर के दौरान बुरी तरह घायल हो गए थे और बाद में इन्होंने दम तोड़ दिया. भारतीय सेना की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है. इसके बाद अब तक कुल आठ जवान शहीद हो चुके हैं. आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन 11 अक्टूबर से ही जारी है.
इससे पहले, पुंछ राजौरी के थाना मंडू में एक जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए थे. तब अधिकारियों ने बताया था कि सीमावर्ती जिले पुंछ के सुरनकोट इलाके में डेरा की गली (डीकेजी) के पास एक गांव में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में सैनिक शहीद हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, सेना और पुलिस ने नियंत्रण रेखा पार कर आए आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया था.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पुंछ जिले में सुरक्षा बलों पर हमले में शामिल आतंकवादी दो से तीन महीने से इलाके में थे. जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकी वारदातों में तेजी देखी गई है. सुरक्षाबलों ने भी मात्र दो हफ्ते में 10 आतंकियों को मार गिराया है. बुधवार को ही सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के शीर्ष कमांडर शम सोफी को पुलवामा के त्राल इलाके में मार गिराया था.
खबर में अपडेट जारी है...
Petrol Diesel Price Hike: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)