जम्मू: जम्मू के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी वारदात को टालते हुए भारी मात्रा में विस्फोटकों को निष्क्रिय किया. सुरक्षाबलों ने पुंछ के मेंढर इलाके में करीब ढाई किलो आईईडी को निष्क्रिय किया. जम्मू पुलिस के मुताबिक ज़िला पुंछ की तहसील मेंढर में रविवार सुबह सेना और पुलिस को एक सूचना मिली कि कस्बे के साथ सटे गोल्ड इलाके में सड़क के बीच संदिग्ध वस्तु मिली है. इसके बाद सेना और पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया.


इस तलाशी अभियान के दौरान इलाके में दोनों और से आने जाने वाले हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया. इलाके में पड़ी संदिग्ध वस्तु की जांच पर पता चला कि यह संदिग्ध वस्तु दरअसल आईईडी है, जिसे आतंकियों ने किसी घटना को अंजाम देने के लिए यहां रखा था.


आईईडी की सूचना मिलते ही सेना के बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रय किया. बता दें कि मेंढर में कुछ दिन पहले एक आतंकी साजिश को नाकाम किया गया था जिसमें बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए थे. वहीं, पकड़े गए आतंकियों के साथियों ने पुंछ और राजौरी में मंदिरों को निशाना बनाने की बात कबूल की थी.


जिनको नहीं मिलना था उन तक पहुंचा PM-किसान योजना का पैसा, केंद्र ने गलत लोगों को भेज दिए 1364 करोड़, RTI में खुलासा