नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि देश में गरीब भूखे मर रहे हैं और उनके हिस्से के चावल से सैनिटाइजर बनाकर अमीरों की मदद की जा रही है. उन्होंने यह सवाल भी किया कि आखिर देश का गरीब कब जागेगा? राहुल गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आख़िर हिंदुस्तान का ग़रीब कब जागेगा ? आप भूखे मर रहे हैं और वे आपके हिस्से के चावल से सैनिटाइजर बनाकर अमीरों के हाथ की सफ़ाई में लगे हैं.’’




उन्होंने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक, देश में जारी कोरोना वायरस संकट के बीच सरकार ने गोदामों में मौजूद अतिरिक्त चावल का उपयोग हैंड सैनिटाइजर की आपूर्ति के वास्ते किया है. साथ ही जरूरी एथेनॉल बनाने के लिए करने का फैसला सरकार ने किया है.


पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की अध्यक्षता में एनबीसीसी की सोमवार को हुई बैठक में इस बात की मंजूरी दी गयी कि एफसीआई के पास उपलब्ध अधिशेष चावल को इथेनॉल में तब्दील किया जा सकता है ताकि अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का विनिर्माण हो सके और एथनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम में इसका उपयोग हो सके.’’


बता दें कि देश में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 18 हज़ार 601 हो गई है, वहीं इस महामारी से अपनी जान गवां ने वाले 590 लोग हो गए है. कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को बार-बार हाथ साफ करने की सलाह दी जा रही है.


ये भी पढ़े-


ईधी फाउंडेशन के चीफ कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में पाकिस्तान के PM इमरान खान से मिले थे