Pornography Case: पॉर्नोग्राफी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने साफ किया कि फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अभी तक क्लीन चिट नहीं दी गई है. क्राइम बांच ने कहा कि सभी संभावनाओं/एंगल की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त किए गए हैं और वे इस मामले में सभी खातों के लेनदेन को देख रहे हैं.
अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को लेकर क्या कहा?
इसके साथ ही विभाग के अधिकारी ने कहा, “वियान इंडस्ट्रीज (राज कुंद्रा की कंपनी) के अन्य निदेशकों को भी जरूरत पड़ने पर बयान के लिए बुलाया जाएगा. इस मामले में गवाह के तौर पर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को बयान के लिए बुलाया गया है.”
राज कुंद्रा के बहनोई को लेकर भी दिया बयान
क्राइम ब्रांच ने कहा कि पुलिस को संदेह है कि प्रदीप बख्शी (राज कुंद्रा के बहनोई) को केवल एक चेहरे के रूप में इस्तेमाल किया गया था, लेकिन हॉटशॉट्स के सभी कामकाज की देखभाल राज कुंद्रा ने खुद की थी. उसकी गिरफ्तारी के बाद कुछ अन्य पीड़ितों ने पुलिस से संपर्क किया और बयान दिए.
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में राज कुंद्रा
अश्लील फिल्मों के निर्माण और कुछ एप के जरियए उनके प्रदर्शन के मामले मे गिरफ्तार राज कुंद्रा को मुंबई की एक कोर्ट ने मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति कुंद्रा को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था.
राज कुंद्रा की पुलिस रिमांड समाप्त होने पर उन्हें मंगलवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. राज कुंद्रा ने जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है.
क्राइम ब्रांच ने इससे पहले अदालत को बताया था कि राज कुंद्रा किसी व्यक्ति को 12 लाख अमेरिकी डॉलर में 119 एडल्ट फिल्में बेचने की योजना बना रहे थे. पुलिस का दावा है कि मामले की जांच के दौरान यह पाया गया कि कुंद्रा ने आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी जिसने लंदन स्थित केनरिन प्राइवेट लिमिटेड के जरिये ‘हॉटशॉट्स’ एप खरीदा जिससे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो डाले जाते थे. आरोपी के दफ्तर पर तलाशी के दौरान पुलिस ने 51 अश्लील वीडियो पाए जाने का दावा किया है जिसमें से 35 पर हॉटशॉट्स का लोगो था और 16 पर बॉलीफेम का लोगो लगा था.