Pune Porsche crash: 'मेरे बेटे को ड्राइव करने दो और तुम...', बेटे की जिद ने दिलाई चाबी, ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा
Pune Porsche Car Crash: पुणे के पोर्शे कार कांड में ड्राइवर ने एक बड़ा खुलासा किया है. ड्राइवर ने बताया कि नाबालिग के पिता ने उसे चाबी देने को कहा था.
Pune Porsche Car Crash: पुणे के पोर्शे कार कांड में शामिल नाबालिग के दादा ने अपने बयान को दर्ज करा दिया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि अपने बेटे से बात करने के बाद ही उन्होंने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की इलेक्ट्रिक लक्जरी कार की चाबियां अपने पोते को दी थी. इस मामले में मंगलवार को नाबालिग के पिता को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, ड्राइवर ने भी एक बड़ा बयान दिया है.
इस मामले में पुलिस ने अपने नाबालिग बेटे को बिना बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने की इजाजत देने के लिए पिता के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. इसके आलावा पुणे के मुंडवा में कोसी और ब्लैक मैरियट पब के छह कर्मचारियों पर भी मामला दर्ज किया है. उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ड्राइवर ने अपने बयान में कही ये बात
डीसीपी (क्राइम) अमोल जेंडे ने बताया कि ड्राइवर ने अपने बयान में बताया है, 'नाबालिग ने पोर्शे को उनके वडगांव शेरी बंगले से रेस्ट्रोरेंट तक गाड़ी चलाई थी. इसके बाद वो ब्लैक मैरियट पब तक भी कार को लेकर गया था. वहां पर अन्य कर्मचारियों ने कार को पार्क किया था और बाहर निकाला था.
डीसीपी (क्राइम) अमोल जेंडे ने आगे बताया कि ड्राइवर ने बोला कि नशे की हालत वो लड़का बार-बार गाड़ी की चाबी मांग रहा था. जिसके बाद उसने लड़के के पिता को कॉल किया, जिस पर लड़के के पिता ने उसे चाबी देने को कहा और उसे बगल में बैठने को कहा. दुर्घटना होने से पहले किशोर ने पीछे की सीटों पर बैठे अपने दो दोस्तों के साथ गाड़ी चलाई थी.
बता दें कि पुणे कल्याणी नगर में 19 मई की देर रात एक बिल्डर के नाबालिग बेटे ने नशे में महंगी पोर्श कार से दो इंजीनियर को टक्कर मार दी थी. इस टक्कर की वजह से दोनों लोगों की मौत हो गई थी.