लखनऊ: यूपी में आदित्यनाथ योगी के मंत्रियों के विभागों के बंटवारे का इंतजार अब खत्म हो सकता है. डिप्टी सीटएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज शाम 5 बजे तक सभी मंत्रियों के विभाग तय कर दिए जाएंगे. इस बीच आदित्यनाथ योगी ने शाम पांच बजे मंत्रियों को चाय पर चर्चा के लिए बुलाया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने ये बात वीवीआईपी से निकलकर मीडिया से औपचारिक मुलाकात के दौरान कही. डिप्टी सीएम ने कहा कि विभागों के बंटवारे को लेकर सबसे मीटिंग हो रही है.
यूपी: योगी मंत्रिमंडल के विभाग बंटवारे का अभी तक इंतजार, आज या कल मुमकिन
इससे पहले, कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली का दौरा किया था और पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने मंत्रियों के विभागों के बंटवारों को लेकर चर्चा की थी. आदित्यनाथ योगी ने कल पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नेरंद्र मोदी से मुलाकात की थी.
पीएम मोदी से एक घंटे तक चली मुलाकात में योगी ने सरकार के 100 दिनों के एजेंडे को लेकर चर्चा की. इसके अलावा प्रशासनिक बदलाव को लेकर भी पीएम से बातचीत हुई. पीएम से मुलाकात के बाद योगी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में ही यूपी में मंत्रियों के बीच विभाग के बंटवारे पर बातचीत हुई.
रविवार को योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था, लेकिन अभी भी मंत्रियों के विभाग बंटने का इंतजार है. योगी सरकार में दो डिप्टी सीएम के अलावा 44 मंत्री हैं.