नई दिल्ली: दिल्ली के गाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां कूड़े के पहाड़ का हिस्सा टूट कर सड़क पर आ गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया है. अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है.


फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा नाले की तरफ गिरा. इसके साथ ही नाले में एक कार और बाइक भी गिरी. जानकारी के मुताबिक नाले में गिरे पांच लोगों को बचा लिया गया है.


चश्मदीद के मुताबिक जोरदार धमाका हुआ और ऐसा लगा जैसे कूड़े का तूफान आ गया हो. कुछ लोग भागते हुए देखे गए. एक स्विफ्ट डिजायर कार औऱ बाइक भी कार में गिरते हुए देखी गयी.


यहां देखें वीडियो