नई दिल्ली: पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा आज से अपनी सात दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. वह आज पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान वह बेंगलुरु, अहमदाबाद औऱ गोवा जाएंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.


बेंगलुरु में वह प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे. एंटोनियो कोस्टा 11 से 12 जनवरी तक की अपनी गोवा यात्रा के दौरान मड़गांव शहर में 200 साल पुराने अपने पैतृक घर में अपने परिवारों के साथ कुछ समय भी बिताएंगे.