बुधवार से दो दिवसीय यात्रा पर गोवा आएंगे पुर्तगाल के पीएम एंटोनियो कोस्टा
![बुधवार से दो दिवसीय यात्रा पर गोवा आएंगे पुर्तगाल के पीएम एंटोनियो कोस्टा Portuguese Pm Antonio Costa To Arrive In Goa On His Two Days Visit बुधवार से दो दिवसीय यात्रा पर गोवा आएंगे पुर्तगाल के पीएम एंटोनियो कोस्टा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/10121538/Antonio-Costa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पणजी: पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा बुधवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत गोवा आएंगे. इस दौरान वह अपने पैतृक निवास जाएंगे और तटीय राज्य में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. गोवा पहुंचने पर कल कोस्टा पणजी में अल्तीन्हो स्थित गोवा में पुर्तगाल के महावाणिज्य के आवास पर राज्य के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर से भेंट करेंगे. बाद में वह राजभवन में गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात करेंगे.
राजभवन से लौटते वक्त कोस्टा डोना पाउला में भारत के प्रमुख समुद्र अनुसंधान संस्थान ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशनोग्राफी’ की यात्रा करेंगे. खबर है कि कोस्टा दोपहर का भोजन एक फाइवस्टार रिजॉर्ट में करेंगे. इसके बाद वह पुर्तगाली भाषा के लिए नए केंद्र का शुभारंभ करेंगे और फिर शहर में स्थित इंस्टीट्यूट मेनेजीस ब्रैगेंजा भवन का दौरा करेंगे.
पहले गोवा के प्रशासनिक केंद्र रहे आदिल शाह पैलेस में गोवा सिविल सोसाइटी की ओर से कोस्टा को सम्मानित किया जाएगा. पुर्तगाल के 55 वर्षीय प्रधानमंत्री को उनके पिता ओरलैंडो कोस्टा की लिखी कृति ‘‘सेम फ्लोरेस नेम कोरोस’’ की अंग्रेजी में अनुदित पुस्तक भेंट की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान कोस्टा वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे.
12 जनवरी को यात्रा के दूसरे दिन पुर्तगाल के प्रधानमंत्री वर्ना गांव में एक फैक्ट्री का दौरा करेंगे और कई निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)