अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से दो दिनों के लिए अमेठी दौरे पर हैं. राहुल गांधी के दौरे से पहले अमेठी में पोस्टर वॉर शुरु हो गया है. पोस्टर में उन्हें राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण बताया जा रहा है.

इस पोस्टर में राहुल गांधी हाथों में तीर-कमान लेकर भगवान राम बने हैं, वहीं देश के प्रधानमंत्री को दस सिर वाला रावण बनाया गया है. पोस्टर पर लिखा है, ‘’राहुल के रूप में भगवान राम का अवतार. 2019 में आएगा राहुल राज.’’ अपने अध्यक्ष के दौरे से अति उत्साहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस तरह के पोस्टर लगाकर राहुल गांधी का स्वागत कर रहे हैं.



आपको बता दें कि पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद राहुल का ये पहला अमेठी दौरा है. साल 2004 से ही राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं. राहुल गांधी ने 2014 में मौजूदा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हराया था.

अपने अमेठी दौरे के दौरान राहुल गांधी जनता तक पैठ बनाने के लिए रोड शो और पद यात्रा भी करेंगे. राहुल गांधी के अमेठी दौरे को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि यूपी में लोकसभा की 80 सीटे हैं. पिछले चुनावों में कांग्रेस ने सिर्फ अमेठी और रायबरेली में ही जीत दर्ज की थी. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अमेठी से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.

यूपी में कांग्रेस के अच्छे दिन लाना राहुल के लिए बड़ी चुनौती है. क्योंकि, अखिलेश यादव एसपी और कांग्रेस के गठबंधन को आगे नहीं ले जाने का इशारा दे चुके हैं  और पिछले लोकसभा चुनाव में खाता भी ना खोल सकने वाली पार्टी बीएसपी भी अकेले चुनाव लड़ने के मूड में है. ऐसे में बीजेपी के विजय रथ को रोकना राहुल के लिए आसान दिखाई नहीं दे रहा है.