दिल्ली में शुरू हुआ पोस्टर वॉर, AAP ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर साधा BJP पर निशाना
दिल्ली में बीजेपी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर फिलहाल असमंजस की स्तिथि है. इस बात को लेकर पार्टी में गुटबाज़ी की खबरें भी कई बार सामने आई हैं. लेकिन फिलहाल दिल्ली बीजेपी की ओर से कोई घोषणा नहीं कि गई है.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही वक्त बाकी है. सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं और पोस्टर वॉर की वापसी हो गई है. दिल्ली बीजेपी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. अब इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने पोस्टर के ज़रिए बीजेपी पर निशाना साधा है.
दिल्ली के मिंटो रोड पर आम आदमी पार्टी की ओर से पोस्टर लगाए गए हैं जिन पर लिखा है 'बीजेपी के सातों मुख्यमंत्री उम्मीदवारों को नए साल की बधाई'. इसके नीचे उम्मीदवार के तौर पर मनोज तिवारी, विजय गोयल, डॉ हर्षवर्धन, गौतम गंभीर, प्रवेश वर्मा, हरदीप पुरी विजेंद्र गुप्ता के नाम लिखे हैं. पोस्टर में सबसे नीचे सौजन्य से- आम आदमी पार्टी लिखा है.
गौरतलब है कि दिल्ली में बीजेपी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर फिलहाल असमंजस की स्तिथि है. इस बात को लेकर पार्टी में गुटबाज़ी की खबरें भी कई बार सामने आई हैं. लेकिन फिलहाल दिल्ली बीजेपी की ओर से कोई घोषणा नहीं कि गई है.
संभावना है कि बीजेपी बिना किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा किये सामूहिक रूप से चुनाव में उतरे. ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर समय समय पर कटाक्ष किया जाता रहा है, और अब नए साल में नए साल की बधाई देने के बहाने आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर पोस्टर के ज़रिए बीजेपी पर निशाना साधा है.