नई दिल्ली: ताइवान आज अपना राष्ट्रीय दिवस मना रहा है. हाल ही में चीनी दूतावास ने भारतीय मीडिया को ताइवान के राष्ट्रीय दिवस समारोह को कवर न करने की धमकी दी थी. अब नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास के बाहर ताइवान को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामना देने वाले पोस्टर लगे नजर आए हैं.
ताइवान को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देने वाले ये पोस्टर चीनी दूतावास के बाहर ही नहीं, बल्कि चाणक्यपुरी के हाई सिक्योरिटी वाले डिप्लोमेटिक एरिया में भी लगे हैं. बताया जा रहा है कि ये पोस्टर बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा द्वारा लगाए गए हैं.
दरअसल, चीन ताइवान को अपना अभिन्न हिस्सा मानता है और भारतीय मीडिया को नसीहत देता रहा है कि ताइवान को अलग देश न पुकारे. चीन चाहता है कि पूरी दुनिया उसे उसके ही हिस्से के तौर पर स्वीकार करे. खास बात यह है कि वन चाइना की दुहाई देने वाला चीन लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाने को 'अवैध' बताता आया है, जो भारत की क्षेत्रीय संप्रभुता का अपमान है.
भारत को दी धमकी का ताइवान ने दिया था करारा जवाब
जब चीन के दूतावास की तरफ से भारतीय मीडिया को ताइवान के राष्ट्रीय दिवस समारोह से बचने की नसीहत दी गई थी, तब ताइवान ने चीन को करारा जवाब दिया था. ताइवान के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया कि कम्यूनिस्ट चीन भारतीय उपमहाद्वीप में सेंसरशिप लागू करना चाहता है.
ताइवान के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट में लिखा, 'भारत धरती पर सबसे बड़ा लोकतंत्र है जहां आजाद मीडिया और आजादपसंद लोग हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि कम्यूनिस्ट चीन सेंसरशिप थोपकर उपमहाद्वीप में घुसना चाहता है. ताइवान के भारतीय दोस्तों का एक ही जवाब होगा- भाड़ में जाओ.'
ये भी पढ़ें-
आर्मेनिया और अजरबैजान में युद्धविराम का एलान, रूस के विदेश मंत्री ने रुकवाई जंग
हाथरस: आज क्षत्रिय महासभा करेगी दौरा, निर्भया के दोषियों के वकील के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र सिंह तंवर भी जाएंगे