नई दिल्ली: दिल्ली दंगो की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने 20 दंगाइयों की फोटो जारी है. ये वो दंगाई है जो दिल्ली हिंसा में शामिल थे. क्राइम ब्रांच इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. इतना ही नहीं क्राइम ब्रांच ने इस 20 दंगाइयों का एक पोस्टर भी जारी किया है. पोस्टर में साफ लिखा है कि इनका पता बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा.


दरअसल ये सभी दंगाई चांद बाग इलाके में हुई हिंसा में शामिल थे. इन 20 गुनहगारों की पहली बार तस्वीरे सामने आई है. इन सभी ने चांद बाग इलाके में जमकर उत्पात मचाया था. फायरिंग और आगजनी की थी.



ये सभी दंगाई 24 फरवरी को दिल्ली के नार्थ ईस्ट के चांद बाग इलाके में हुई हिंसा में शामिल थे. इसी जगह पर दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल की प्रदर्शनकारियों ने हत्या की थी. इसी हिंसा में शाहदरा इलाके के डीसीपी अमित शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ था और ACP अनुज कुमार भी हमले में बुरी तरह घायल हुए थे. हिंसा वाले दिन ये 20 दंगाई वही पर मौजूद थे और तभी से फरार है.