अब नए यूनिफॉर्म में नजर आएंगे पोस्टमैन, NIFT ने किया डिजाइन
इसे राष्ट्रीय फैशन तकनीकी संस्थान (निफ्ट) ने डिजाइन किया है. इस ड्रेस का निर्माण खादी के कपड़े से किया गया है.
नई दिल्ली: सरकार ने डाकियों और डाक विभाग के अन्य कर्मचारियों के लिए एक नए ड्रेस का अनावरण किया है. इसे राष्ट्रीय फैशन तकनीकी संस्थान (निफ्ट) ने डिजाइन किया है. इस ड्रेस का निर्माण खादी के कपड़े से किया गया है.
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने इसे पेश करते हुए कहा, "हमारे प्रधानमंत्री खादी को प्रोत्साहित करते रहे हैं. हमने इस ड्रेस को तैयार करने की प्रक्रिया करीब 25 दिन पहले शुरु की थी और खाकी रंग के खादी कपड़े से बनी इस पोशाक को लाने का निर्णय किया."
उन्होंने कहा कि देश में खादी और डाक विभाग के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं. सिन्हा ने कहा कि निफ्ट ने सरकार के सामने यह डिजाइन पेश किया और डाक विभाग ने इसे स्वीकार कर लिया.
Communications Minister @manojsinhabjp launches the New Dress Code for Postman and Multi-Tasking Personnel of Department of Posts, in New Delhi pic.twitter.com/f3hkE2N1Y9
— PIB India (@PIB_India) January 29, 2018
नए ड्रेस में 'गांधी टोपी' की जगह 'पी आकार वाली टोपी' है. डाकियों के ड्रेस के रंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नए ड्रेस में जेब और टोपी पर भारतीय डाक का लोगो होगा. कंधे पर लाल पट्टियां होंगी.
नई ड्रेस खादी के 7,000 खुदरा बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध होगी. पुरुषों के परिधान की कीमत 1,500 और महिला कर्मियों के परिधान की कीमत 1,700 रुपये रखी गई है.