आतंकियों के समर्थन में पोस्ट ने बढ़ाई जांच एजेंसियों की सिरदर्द, पिछले साल के मुकाबले मुंबई पुलिस में किए दोगुना पोस्ट डिलीट
ऐसे कुल 750 के क़रीब पोस्ट है जिसे मुंबई पुलिस ने डिलीट किया है. वहीं पिछले साल सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट की संख्या 404 थी.
Provocative Posts on Social Media: आतंकवाद या आतंकी संगठनों को समर्थन करने वाले पोस्ट इन दिनो एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गए है. इस साल आतंक और आतंकी संगठनों को समर्थन करने वाले कई पोस्ट को मुंबई पुलिस ने डिलीट किया है.
सूत्रों ने बताया की ऐसे कुल 750 के क़रीब पोस्ट है जिसे मुंबई पुलिस ने डिलीट किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की ये पोस्ट आतंक या आतंकी संगठन को समर्थन करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट हैं. वहीं पिछले साल सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट की संख्या 404 थी जिसे मुंबई पुलिस ने डिलीट किया था.
मुंबई पुलिस की चिंता इस वजह से भी बढ़ गई है क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस साल ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट की संख्या बढ़ते जा रहे हैं. आतंकी संगठन IS के नापाक इरादों को असफल करने के पूरी कोशिश में लगी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इन दिनों देश भर में छापेमारी कर रही है.
मेटा की रिपोर्ट
31 मई 2022 को मेटा की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई थी जिसके अनुसार, अप्रैल, 2022 के दौरान देश भर में सोशल प्लैटफॉर्म फेसबुक ने नफरत फैलानी वाली 53,200 पोस्ट चिह्नित की. अगर इन पोस्ट की तुलना मार्च से की जाए तो 37.82 प्रतिशत ज्यादा है. मार्च में नफरत फैलाने वाली 38,600 पोस्ट दर्ज की गई थीं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अप्रैल, 2022 में हिंसा और उकसावे वाली 77,000 पोस्ट पर कार्रवाई की थी. वहीं मार्च, 2022 में यह आकंड़ा 41,300 था. रिपोर्ट के अनुसार प्लैटफॉर्म उकसाने वाले, फोटो, वीडियो या टिप्पणियों की संख्या को मापते हैं और अपने मानकों के खिलाफ जाने पर कार्रवाई करते हैं.’
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: नीतीश, तेजस्वी को मात देने में जुटी BJP, इस नई रणनीति पर कर रही है काम