Power Crisis: देश में कोयले की कमी और बिजली संकट की खबरों पर सरकार ने कहा है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका निराधार है. केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने कहा कि उन्होंने देश में कोयला उत्पादन और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की है. उन्होंने कहा कि वे सभी देशवासियों को आश्वासन देते हैं कि देश में बिजली आपूर्ति में बाधा आने का कोई खतरा नहीं है. 


प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट करते हुए कहा, “देश में कोयला उत्पादन और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की. मैं सभी देशवासियों को आश्वासन देता हूं कि देश में बिजली आपूर्ति में बाधा आने का कोई खतरा नहीं है. कोल इंडिया लिमिटेड के पास 24 दिनों की कोयला मांग पूरा करने के लिए पर्याप्त 43 मिलियन टन कोल स्टॉक उपलब्ध है.”


इसके साथ ही उन्होंने कहा, “थर्मल पावर प्लांट्स का कोल स्टॉक प्रतिदिन कोयला आपूर्ति करके बढ़ाया जा रहा है. मानसून की वापसी के साथ कोल डिस्पैच में और बढ़ोत्तरी होगी, जिससे कोल स्टॉक बढ़ेगा. मैं एक बार फिर से दोहराता हूं कि देश में पर्याप्त कोल स्टॉक है. भय पैदा करने वाली किसी भी अफवाह के बहकावे में नहीं आएं.”


ऊर्जा मंत्री ने क्या है?


वहीं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बिजली संकट पर कहा कि दिल्ली को जितनी ज़रूरत है उतनी बिजली मिल रही है और आगे भी मिलती रहेगी. दिल्ली ही नहीं देश के सभी पावर स्टेशन को ज़रूरत के हिसाब से गैस मिलती रहेगी. टाटा ने मैसेज भेजकर पैनिक किया लिहाज़ा उनको चेतावनी दी गयी. अगर इस तरह से होगा तो उनको कार्रवाई होगी. ये ग़ैर जिम्मेदाराना है.


आरके सिंह ने कहा कि आज की तारीख में 4 दिन से ज़्यादा का स्टॉक है. कल 1.8 मिलीयन टन की ज़रूरत थी उससे ज़्यादा का स्टॉक मिला. अभी 4 दिनों का स्टॉक है और धीरे धीरे बढ़ रहा है. पहले की तरह भले ही 17 दिन का स्टॉक नहीं है लेकिन 4 दिन से ज़्यादा है और आने वाले दिनों में और बेहतर होगा. मंत्री ने कहा कि हमारी मांग बढ़ी है. हमने थोड़ा आयात कम किया है. उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है.


वरुण गांधी ने BJP पर फिर साधा निशाना! बोले- लखीमपुर खीरी को हिंदू बनाम सिख लड़ाई में बदलने की कोशिश


जम्मू-कश्मीर: NIA ने आज 15 से ज्यादा जगहों पर की छापेमारी, ‘वॉइस ऑफ हिंद’ पर भी कार्रवाई