Power Crisis: बिजली संकट को लेकर विपक्ष के निशाने पर सरकार, राहुल गांधी बोले - इस नाकामी का दोष नेहरू जी को देंगे क्या?
Power Crisis: राहुल गांधी ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी के ‘वादों’ और ‘इरादों’ के बीच का तार तो हमेशा से ही कटा था. मोदी जी, इस बिजली संकट में आप अपनी नाकामी के लिए किसे दोष देंगे?
![Power Crisis: बिजली संकट को लेकर विपक्ष के निशाने पर सरकार, राहुल गांधी बोले - इस नाकामी का दोष नेहरू जी को देंगे क्या? Power Crisis in India Modi Govt targeted by Opposition Rahul Gandhi ask will you blame this Failure to Nehru Ji Power Crisis: बिजली संकट को लेकर विपक्ष के निशाने पर सरकार, राहुल गांधी बोले - इस नाकामी का दोष नेहरू जी को देंगे क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/26/4e2477316404b784886112e1a6584027_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Power Crisis: देश में गर्मी लगातार पिछले रिकॉर्ड तोड़ रही है और इसी बीच बिजली संकट भी पैदा हो गया है. देश के कई इलाकों में कोयले की कमी से बिजली कटौती शुरू हो चुकी है. कई घंटों तक बिजली की कटौती की जा रही है. फिलहाल सरकार के पास इस संकट का कोई समाधान नहीं दिख रहा है. इसी बीच विपक्षी दलों ने भी मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे सरकार की नाकामी करार दिया है.
राहुल ने पूछा - अब किसे दोष देंगे?
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए बिजली कटौती का मुद्दा उठाया. बिजली संकट का जिक्र कर उन्होंने कहा कि, "प्रधानमंत्री जी के ‘वादों’ और ‘इरादों’ के बीच का तार तो हमेशा से ही कटा था. मोदी जी, इस बिजली संकट में आप अपनी नाकामी के लिए किसे दोष देंगे? नेहरू जी को? राज्य सरकारों को? या फिर जनता को ही?"
प्रधानमंत्री जी के ‘वादों’ और ‘इरादों’ के बीच का तार तो हमेशा से ही कटा था।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2022
मोदी जी, इस बिजली संकट में आप अपनी नाकामी के लिए किसे दोष देंगे?
नेहरू जी को? राज्य सरकारों को? या फिर जनता को ही? pic.twitter.com/fNDMz6rMt1
राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो भी पोस्ट किया है. ये वीडियो 2015 का है. जिसमें पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं कि, 2022 जब देश की आजादी के 75 साल होंगे तो दूर-सुदूर गांव रहने वाले लोगों को बिजली मुहैया करा देंगे. इसके बाद 2017 के दूसरे वीडियो क्लिप में पीएम मोदी कह रहे हैं कि देश बिजली संकट को पीछे छोड़कर अब बिजली सरप्लस हो रहा है.
सपा ने भी ठहराया बीजेपी को जिम्मेदार
राहुल गांधी ही नहीं, तमाम विपक्षी नेता और दल इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट कर बिजली का मुद्दा उछाला है. सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि, "केंद्र भी BJP सरकार ,प्रदेश में भी BJP सरका. फिर भी बिजली कटौती से यूपी में मचा हाहाकार, 5 वर्ष से UP की सत्ता में काबिज BJP सरकार ने बिजली का एक भी नया कारखाना नहीं लगाया जिसके कारण भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जनता त्रस्त है. बिजली संकट के लिए BJP सरकार जिम्मेदार है."
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता भी लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि, केंद्र की तरफ से दिल्ली को कोयले की सप्लाई नहीं की जा रही है. कई प्लांट्स पर कोयला खत्म होने जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से इस मामले को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है, अगर जल्द बिजली संकट पर कुछ नहीं किया गया तो सरकार पर ये हमला और तेज हो सकता है, वहीं भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए भी ये एक बड़ी मुसीबत है.
ये भी पढ़ें -
Patiala Violence: हिंसा के बाद तीन अधिकारियों पर गिरी गाज, इंटरनेट सेवाएं बहाल, जानिए सीएम भगवंत मान ने क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)