Power Crisis: देश को बिजली संकट से उबारने के लिए नॉदर्न रेलवे ने रद्द की 40 पैसेंजर ट्रेनें, उनकी जगह चलेंगी कोयले की मालगाड़ियां
Indian Railways on Coal Crisis: बढ़ती गर्मी के दौरान देश को बिजली संकट से बचाने के लिए रेलवे ने अब तक कुल 40 यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.
![Power Crisis: देश को बिजली संकट से उबारने के लिए नॉदर्न रेलवे ने रद्द की 40 पैसेंजर ट्रेनें, उनकी जगह चलेंगी कोयले की मालगाड़ियां Power Crisis: Northern Railway canceled 40 passenger trains to overcome the power crisis in the country, coal-laden goods trains will replace them ANN Power Crisis: देश को बिजली संकट से उबारने के लिए नॉदर्न रेलवे ने रद्द की 40 पैसेंजर ट्रेनें, उनकी जगह चलेंगी कोयले की मालगाड़ियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/c603ccfbe9b13cc11adfedc69a5b3a75_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railways on Coal Crisis: बढ़ती गर्मी के दौरान देश को बिजली संकट से बचाने के लिए रेलवे ने अब तक कुल 40 यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इन चालीस ट्रेनों के कुल 1081 फेरे रद्द किए गए हैं. ये ट्रेनें 24 मई तक रद्द रहेंगी. इन ट्रेनों को इसलिए कैंसिल किया गया है ताकि कोयला ले जाने वाली ख़ाली और भरी मालगाड़ियों के आवागमन को प्राथमिकता दी जा सके. जिन रूट्स में कोयले की मालगाड़ियाँ चल रही हैं केवल उन्हीं रूट्स की यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है.
एसईसीआर ज़ोन की 32 यात्री ट्रेनें रद्द की गई हैं
रेलवे के ‘एसईसीआर’ यानी साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ज़ोन के अंतर्गत बिलासपुर, रायपुर और नागपुर डिवीज़न आता है. इसी इलाक़े में कोयले की मालगाड़ियों का आवागमन सबसे अधिक है इसीलिए इस क्षेत्र में चलने वाली कुल 32 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इन ट्रेनों के कुल 1041 फेरों को रद्द किया गया है. जिनमें 479 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें हैं और 562 पैसेंजर ट्रेनें. इस ज़ोन की सभी, कोयले के कारण रद्द ट्रेनें, 24 मई तक रद्द रहेंगी.
नॉर्दन रेलवे ज़ोन की 8 यात्री ट्रेनें रद्द की गई हैं
नॉर्दन रेलवे ज़ोन के अंतर्गत दिल्ली, अंबाला, फ़िरोज़पुर, मुरादाबाद और लखनऊ डिवीज़न आता है. पंजाब, हरियाणा और दादरी के पॉवर प्लांटों के लिए कोयला इन्हीं इलाक़ों से हो कर जाता है. इन इलाक़ों की कुल 8 ट्रेनों के 40 फेरे रद्द किए गए हैं. ये ट्रेनें 8 मई तक रद्द रहेंगी. इनमें दो जोड़ी ट्रेनें मेल एक्सप्रेस ट्रेनें हैं और दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें. ये सभी डेली चलने वाली ट्रेनें हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Politics: मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- ओपी राजभर को बीजेपी के साथ आने के लिए किसी लिंक की जरूरत नहीं
Lalitpur Rape Case: नाबालिग से रेप की घटना पर विपक्ष हमलावर, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)