(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'जहां सपा का वोटर, वहां काटी जा रही बिजली', उमर अब्दुल्ला के बाद अब अखिलेश यादव का बड़ा आरोप
Akhilesh Yadav Vs CM Yogi: अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सरकार मुख्यमंत्री को मुआवजा दे सकती है तो गरीबों के मकान तोड़े जा रहे हैं तो उन्हें क्यों मुआवजा नहीं मिल सकता.
Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ के एक इफ्तार कार्यक्रम में कहा कि उमर अब्दुल्ला ने जो बात कही, सच्चाई है. उत्तर प्रदेश में उन इलाकों में जहां सपा का वोटर रहता है, वहां बड़े पैमाने पर बिजली काटी जा रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि आज भी बिजली नहीं मिल रही है. सरकार ने टारगेट दिया है कि 100 लोगों पर कार्यवाही करो.
रोज़ा इफ्तारी में पहुचे अखिलेश ने कहा कि आज तुलना होती है दुनिया में सबसे पैसे वाले लोग कौन हैं. अमेरिका में सबसे ज्यादा पैसे वाले लोग हैं. भारत में भी पैसे वाले आगे बढ़ रहे हैं, उन्हें बधाई. बीएसपी की बात पर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव कमीशन के डाटा का इंतजार कर रहा हूं, जब डाटा अपलोड हो जाएगा, आप पूरे उत्तर प्रदेश का देख सकेंगे किस बूथ का वोट कहां गया है. किस बूथ का वोट किसके पक्ष में गया है. लोगों ने चुनाव देखे हैं, जब तक डाटा सामने नहीं आएगा मैं नहीं बोलूंगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि मायावती प्रधानमंत्री के लिए कहती हैं. इस बात की खुशी है. अखिलेश यादव ने कहा कि इसी बात पर पिछली बार समझौता हुआ था. यह बना भी रहता तो हो सकता था आने वाले समय में बहुजन समाज के लोग देखते कि देश का प्रधानमंत्री कौन बनता. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सरकार मुख्यमंत्री को मुआवजा दे सकती है तो गरीबों के मकान तोड़े जा रहे हैं तो उन्हें क्यों मुआवजा नहीं मिल सकता. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर हटाने को लेकर सरकार अपना पीठ थपथपा रही है. कमाल होता कि बीजेपी बता देती कि हमने इतनी नौकरियां, इतने रोजगार दिए.
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में बड़े पैमाने पर जो भ्रष्टाचार हुआ स्वीकार किया है. प्रदेश के नए मंत्री कह रहे हैं थोड़े पैसे कमा लो डकारो मत. आजम खान के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सपा पहले से ही आजम खां के साथ खड़ी है. जो मुकदमे लगा रहे थे मैंने बात की थी. वह बता रहे थे कि BJP का बड़ा दबाव है. अखिलेश यादव ने कहा कि गेहूं खरीद में गड़बड़ी है. सरकारी खरीद नहीं हो रही है. प्राइवेट लोग खरीद रहे हैं, कल जब यह बाजार में आएगा तो दाम बढ़ेंगे तब सरकार कीमत तय नहीं कर पाएगी.
ये भी पढ़ें: Hijab Row: हिजाब मामले पर जल्द हो सकती है सुनवाई, चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता से कहा- 2 दिन कीजिए इंतज़ार
ये भी पढ़ें: Karnataka Bible Row: कर्नाटक के स्कूलों में नया विवाद, हिजाब के बाद, क्लास में बाइबिल पर बवाल