मुंबई के कुछ हिस्सों में ग्रिड फेल होने की खबर, एक लाइन पर लोकल ट्रेन सेवा भी हुई थी बाधित
बीएमसी ने ट्वीट किया कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. हमारी टीम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए मैदान पर है. असुविधा के लिए हमें खेद है.
मध्य और दक्षिणी मुंबई के कुछ इलाकों में रविवार सुबह ग्रिड फेल होने से बिजली गुल हो गई है जिस वजह से वहां पर एक लाइन में लोकल ट्रेन सेवा बाधित हो गई हैं. पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि बिजली आपूर्ति रुकने से अंधेरी और चर्चगेट रेलवे स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन की आवाजाही बाधित हो गई है.
अधिकारियों ने बताया कि देश की आर्थिक राजधानी की जीवनरेखा समझी जाने वाली लोकल ट्रेन कुछ देर बाधित रहने के बाद मध्य रेलवे मार्ग पर संचालित की रही हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है.
बीएमसी ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस बारे में जानकारी देते हुये बृहन्मुंबई नगर पालिका ने ट्वीट किया कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. हमारी टीम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए मैदान पर है. एक घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है. असुविधा के लिए हमें खेद है.
Due to some technical issues, there has been power supply failure at many parts of the city.
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) February 27, 2022
Our team is on the field to resolve the issue. The power supply is expected to be restored in an hour.
We regret the inconvenience.#MyBMCUpdates
वहीं मुंबई के मंडल रेल प्रबंधक ने जानकारी देते हुये कहा कि बिजली गुल होने के कारण वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं. इस बारे में ट्वीट करते हुये उन्होंने कहा कि मुंबई के कई हिस्सों में बिजली गुल होने के कारण वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं. असुविधा के लिए खेद है.
Due to power outage in several parts of Mumbai, local train services have been disrupted over Western Line. Inconvenience is regretted. #WrUpdates @WesternRly @drmmumbaicr
— DRM - Mumbai Central, WR (@drmbct) February 27, 2022
इससे पहले, मध्य मुंबई के सायन, दादर और माटुंगा इलाके के लोगों ने बिजली गुल होने की सूचना दी थी. नगर निकाय के पार्षद नेहल शाह ने बताया कि इस तरह की सूचनाएं दक्षिण मुंबई के इलाकों से भी मिली थीं. अधिकारियों ने बताया कि बिजली गुल होने के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है और आपूर्ति बहाल करने की कोशिशें जारी हैं.