मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे भिवंडी के धावनकर नाका इलाके में आग का तांडव देखने को मिला है. यहां पावरलूम और कपड़े के साथ ही धागे के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भंयकर थी कि इसमें गोदाम और पावरलूम कारखाना जलकर खाक हो गया. आग लगे की घटना के बाद फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई. फिलहाल फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने की कोशिशें कर रही हैं.


खबर के मुताबिक, देर रात भिवंडी के धावनकर नाका सोनी बाई कंपाउंड इलाके मे पावरलूम व कपड़े के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग से गोदाम और कारखाना पूरी तरह जलकर खाक हो गया. आग के कारण लाखों के नुकसान की आशंका है.


आग बुझाने की कोशिशें जारी
आग बुझाने की कोशिशें अभी जारी हैं. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर हैं. फिलहाल पानी की कमी होने के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है. आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. बता दें कि भिवंडी शहर में बीते 10 दिनों में आग की पांच घटनाएं सामने आ चुकी हैं.


ये भी पढ़ें:



Farmers Protest: आंदोलन के 100 दिन पूरे, आज 5 घंटे के लिए केएमपी एक्सप्रेसवे जाम करेंगे किसान


वृन्दावन में साधु-संतों ने किया प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध, कहा- शाही स्नान के लिए यमुना में करें शुद्ध जल की व्यवस्था