पीआर श्रीजेश ने IndiGo को लताड़ा, हॉकी स्टिक की लंबाई से जुड़ा है पूरा मामला
Indigo Airlines: भारतीय हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने 'गोलकीपर बैगेज' के लिए अलग से पैसे काटने पर इंडिगो को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने ट्वीट कर इस मुद्दे को उठाया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
![पीआर श्रीजेश ने IndiGo को लताड़ा, हॉकी स्टिक की लंबाई से जुड़ा है पूरा मामला PR Sreejesh Slams IndiGo For Charging Extra Money For Handling Goalkeeper Baggage पीआर श्रीजेश ने IndiGo को लताड़ा, हॉकी स्टिक की लंबाई से जुड़ा है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/b8683dd7c5cc3a01d145e7c5712e49641663947581981457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PR Sreejesh: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के प्रतिष्ठित गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo) से खासा नाराज हैं. उन्होंने शुक्रवार को इंडिगो पर अपने सामान के लिए अतिरिक्त शुल्क लेने के लिए निराशा व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने इंडियो की रसीद की एक तस्वीर भी शेयर की.
श्रीजेश ने ट्वीट (Sreejesh Twitter) किया, "एफआईएच ने मुझे 41 इंच की हॉकी स्टिक से खेलने की इजाजत दी, लेकिन इंडिगो ने मुझे कभी भी 38 इंच से ज्यादा कुछ भी ले जाने की इजाजत नहीं दी." क्या करें? गोलकीपर बैगेज को संभालने के लिए अतिरिक्त 1500 रुपये का भुगतान करें." उन्होंने पोस्ट के साथ हैशटैग "#loot" भी जोड़ा.
FIH allow me to play with a 41inch hockeystick, but @IndiGo6E never allow me to carry anything over 38inch.
— sreejesh p r (@16Sreejesh) September 23, 2022
What to do? Pay extra Rs,1500 for handling the goalkeeper baggage.#loot pic.twitter.com/lJWFkAlgfT
टोक्यो ओलंपिक में निभाई थी अहम भूमिका
आपको बता दें कि पीआर श्रीजेश 2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारत ने 1980 के बाद ओलंपिक में अपना पहला हॉकी पदक जीता.
'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2021' अवॉर्ड
जनवरी में पीआर श्रीजेश को 2021 में शानदार प्रदर्शन के लिए 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2021' अवॉर्ड से नवाजा गया था. वह यह पुरस्कार हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे. उनसे पहले 2020 में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने 2019 में शानदार प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार जीता था.
2006 से टीम के सदस्य हैं श्रीजेश
पीआर श्रीजेश, पिछले एक दशक से भारतीय मेंस हॉकी टीम के मजबूत स्तंभ बने हुए हैं. तीन बार के इस ओलंपियन ने कई बार मैदान पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. साल 2006 में श्रीलंका में हुए दक्षिण एशियन गेम्स में डेब्यू करने के बाद से पीआर श्रीजेश भारतीय टीम के नियमित सदस्य हैं. इस दौरान टीम में काफी बदलाव देखने को मिले लेकिन श्रीजेश पर टीम मैनेजमेंट का भरोसा कायम रहा.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)