Pradhan Mantri Garib Kalyan: कोरोना से लड़ने वाले हेल्थ वर्कर्स के लिए बीमा योजना की अवधि 6 महीने और बढ़ाई गई
Pradhan Mantri Garib Kalyan: केंद्र सरकार ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत कोरोना से लड़ने वाले हेल्थ वर्कर्स के लिए बीमा योजना की अवधि को और 180 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है.
Pradhan Mantri Garib Kalyan: ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज’ के तहत कोरोना से लड़ने वाले हेल्थ वर्कर्स के लिए बीमा योजना की अवधि को 180 और दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. योजना के तहत अब तक 1351 क्लेम का निपटारा किया जा चुका है. केंद्र सरकार ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी. बीमा पॉलिसी की मौजूदा अवधि 20.10.2021 को समाप्त हो रही है.
'प्रधान मंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) कोरोना से लड़ने वाले हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए बीमा योजना 30 मार्च 2020 को व्यक्तिगत दुर्घटना कवर देने के लिए शुरू की गई थी. इसमें 50 लाख तक का पर्सनल एक्सीडेंटल कवर शामिल है. ये 22.12 लाख हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स जिसमें सामुदायिक हेल्थ वर्कर्स और प्राइवेट हेल्थ वर्कर्स भी शामिल हैं जो कोरोना के रोगियों की देखभाल कर रहे हैं और इससे प्रभावित होने का खतरा है.
“Pradhan Mantri Garib Kalyan Package- Insurance Scheme for Health Workers fighting COVID-19”, extended for a further period of 180 days. So far, 1351 Claims have been settled under the scheme: Government of India
— ANI (@ANI) October 20, 2021
सरकार ने एक बयान में कहा, “चूंकि कोविड-19 महामारी अभी भी समाप्त नहीं हुई है और विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से अभी भी कोरोना से संबंधित ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की मौत की सूचना मिल रही है, बीमा पॉलिसी को 21.10.2021 से 180 दिनों के बढ़ा दिया गया है ताकि कोविड-19 रोगियों की देखभाल के लिए नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों के आश्रितों को सुरक्षा कवच प्रदान करना जारी रखा जा सके. योजना के तहत अब तक 1351 क्लेम का भुगतान किया जा चुका है.” इसको लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आधिकारिक चिट्ठी जारी कर दी गई है.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच पीएम मोदी ने तेल कंपनियों के CEOs के साथ की बैठक
पीलीभीत में बारिश से कई गांवों में बाढ़, फंसे 21 लोगों को किया गया एयरलिफ्ट, देखें वीडियो