Pradhanmantri2onABP | प्रधानमंत्री सीरीज 2 में आज देखिए नेहरू का 'कश्मीर प्लान'?
Pradhanmantri2onABP: प्रधानमंत्री2 के एपिसोड चार में जानें क्यों साल 1963 में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, जम्मू- कश्मीर राज्य की 1500 वर्गमील जमीन पाकिस्तान को देने का मन बना चुके थे?
Pradhanmantri2onABP: भारतीय न्यूज़ चैनल के इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज 'प्रधानमंत्री' का दूसरा सीजन 25 जनवरी से एबीपी न्यूज़ पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. हर हफ्ते ये सीरीज आप शनिवार रात 10 बजे एबीपी न्यूज़ पर देख सकते हैं. आज रात 10 बजे इस सीरीज का चौथा एपिसोड टेलीकास्ट किया गया.
इस एपिसोड में बताया गया कि क्यों जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा में शेख अब्दुल्ला का एक भी विरोधी नहीं पहुंच पाया? क्यों जम्मू-कश्मीर में संविधान सभा का गठन हुआ ? शेख अब्दुल्ला ने पहले दिन भाषण में भारत को लेकर क्या कहा ? कैसे आर्टिकल 370 को जनसंघ ने जम्मू-कश्मीर के अंदर और बाहर एक राजनीतिक और भावनात्मक मुद्दा बनाया ? क्यों प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जम्मू-कश्मीर को अलग झंडा, अलग संविधान दिया ?
Pradhanmantri2 के चौथे एपिसोड में बताया गया है कि शेख अब्दुल्ला, कश्मीर को आजाद रखने की बात क्यों कर रहे थे ? श्यामा प्रसाद मुखर्जी की गिरफ्तारी कैसे हुई और इसका देश और जम्मू-कश्मीर की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ा ? क्यों शेख अब्दुल्ला, प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से नाउम्मीद हो गए थे? क्यों शेख अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बात मानने से इंकार कर दिया और कैसे जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उलझता चला गया ?
क्या नेहरू अपने खास दोस्त शेख अब्दुल्ला के हाथों में जम्मू-कश्मीर और भारत के भविष्य को छोड़ने के लिए तैयार थे? शेख अबदुल्ला को जम्मू- कश्मीर के प्रधानमंत्री पद से हटाने का फैसला पंडित जवाहरलाल नेहरू ने क्यों लिया? क्यों प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जम्मू-कश्मीर में शेख अब्दुल्ला सरकार को बर्खास्त करने का फैसला लिया ? क्या शेख अब्दुल्ला को गिरफ्तार करवाना प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मजबूरी बन गई थी ?
Executive producer: Anju Juneja Series Director: Sanjay Nandan Director: Puneet Sharma Script: Sanjay Nandan Research & Reporting: Sanjay Nandan, Abhinav Goel Associate Creative Director (post production): Ruchi Singh