Pradhanmantri2onABP | सरदार पटेल और Article 370 की कहानी
भारतीय न्यूज़ चैनल के इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज 'प्रधानमंत्री' का दूसरा सीजन 25 जनवरी से एबीपी न्यूज़ पर प्रसारित किया जा रहा है. आज के एपिसोड में देखें सरदार पटेल और Article 370 की कहानी.
Pradhanmantri2onABP: भारतीय न्यूज़ चैनल के इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज 'प्रधानमंत्री' का दूसरा सीजन 25 जनवरी से एबीपी न्यूज़ पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. हर हफ्ते ये सीरीज आप शनिवार रात 10 बजे एबीपी न्यूज़ पर देख सकते हैं. आज रात 10 बजे इस सीरीज का तीसरा एपिसोड टेलीकास्ट किया गया.
इस एपिसोड में जानेंगे कि आर्टिकल 370 को पास करवाने में सरदार पटेल ने प्रधानमंत्री नेहरू को क्यों मदद दी? क्यों सरदार पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू रोएंगे? सरदार पटेल को उनके सहयोगी वी शंकर ने क्यों कहा कि आपने देश के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह नहीं किया है? जम्मू-कश्मीर को यूनाइटेड नेशन्स ले जाने के बाद प्रधानमंत्री नेहरू मायूस क्यों हो गए? जम्मू-कश्मीर को यूनाइटेड नेशन्स में लेकर जाने को क्या थी सरदार पटेल की राय?
प्रधानमंत्री 2 के तीसरे एपिसोड में बताया गया है कि आखिर जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर सरदार पटेल ने क्यों अपना इस्तीफा लिखा? संविधान सभा में आर्टिकल 370 पेश करने को लेकर सरदार पटेल ने अपनी रजामंदी क्यों दी? शेख अब्दुल्ला ने किस तरह महाराजा हरि सिंह को उनकी ही रियासत जम्मू-कश्मीर से बाहर किया?