नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदीप्त कुमार नाइक को ओडिशा विधानसभा में पार्टी के विधायक दल का नेता घोषित किया है. पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी. बीजेपी ने कहा कि विधायक दल के नेता चुनने के लिए 23 जून को ओडिशा के बीजेपी नेताओं की भुवनेश्वर स्थित प्रदेश पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई थी.

बीजेपी ने अपने बयान में कहा, ‘‘पार्टी पर्यवेक्षक सरोज पांडे (बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव) की उपस्थिति में हुई बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुनने के मामले में फैसला लेने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर छोड़ दिया था.’’

बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विचार-विमर्श के बाद प्रदीप्त नाइक को विधायक दल का नेता घोषित किया.

यह भी पढ़ें-

अलगाववादियों से कोई समझौता नहीं करेगी मोदी सरकार, अमित शाह बोले- जो होता रहा है, वह अब नहीं होगा- सूत्र

हरियाणा: विधानसभा चुनाव से पहले राम रहीम पर मेहरबानी, परोल की मांग पर मंत्री बोले- 'जेल में आचरण अच्छा'

राजस्थान में कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में गहलोत और पायलट को ठहराया मौत का जिम्मेदार

World Cup: न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय, नबंर 4 के लिए इन 4 टीमों में कड़ी टक्कर