प्रद्युम्न मर्डर: पोस्टमॉर्टम में खुलासा, दूसरे वार के बाद तड़पकर हुई थी मौत
डॉ दीपक माथुर ने आगे बताया, ‘’ ज्यादा खून बहने की वजह से प्रद्युम्न की मौत हुई थी. क्योंकि पुलिस ने जो चाकू दिखाया है, उससे गंभीर जख्म होना संभव है.’’
![प्रद्युम्न मर्डर: पोस्टमॉर्टम में खुलासा, दूसरे वार के बाद तड़पकर हुई थी मौत Pradyuman Murder Case Dr Deepak Mathur Speaks To Abp News प्रद्युम्न मर्डर: पोस्टमॉर्टम में खुलासा, दूसरे वार के बाद तड़पकर हुई थी मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/13065811/ryan-international.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुरुग्राम: पिछले शुक्रवार यानी आठ सितंबर को गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के छात्र प्रद्युम्न की गला काटकर हत्या कर दी गई. स्कूल परिसर के अंदर हुई इस घिनौनी वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. प्रद्युम्न की हत्या का आरोपी गिरफ्त में है लेकिन इस मामले में अब भी कई सवाल हैं, जिनका जवाब मिलना बाकी है.
प्रद्युम्न की हत्या के बाद सचेत हुई केंद्र सरकार, मासूमों की सुरक्षा पर आज होगी बड़ी बैठक
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में प्रद्युम्न की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने चौंकाने वाली बात बताई है. डॉक्टर दीपक माथुर ने बताया, गले पर धारदार हथियार से दो बार वार किया गया था. पहला जख्म ज्यादा गंभीर नहीं था, लेकिन दूसरा जख्म जानलेवा था. उन्होंने बताया कि यौन शोषण की कोशिश अलग बात है, लेकिन बॉडी पर इसतरह का कोई निशान नहीं मिला है.’’
डॉ दीपक माथुर ने आगे बताया, ‘’ ज्यादा खून बहने की वजह से प्रद्युम्न की मौत हुई थी. क्योंकि पुलिस ने जो चाकू दिखाया है, उससे गंभीर जख्म होना संभव है.’’ उनका यह भी कहना है कि जख्म देखकर लगा कि पुलिस और कंडक्टर की बात सही है.’’
दीपक माथुर ने यह भी बताया, ‘’शोर मचाने पर कंडक्टर ने घबरा कर चाकू मारा होगा. कंडक्टर का पहला वार हल्का रहा होगा और दूसरा गहरा.’’ सबसे बड़ी बात डॉ माथुर ने यह बताई की सांस की नली कटने की वजह से प्रद्युम्न शोर नहीं मचा पाया होगा.’’ उन्होंने यह भी कहा कि यौन शोषण के लिए कोशिश की गई थी या नहीं इसका पता नहीं चल पाया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)