गुरुग्राम: गुरुग्राम के प्रद्युम्न ठाकुर मर्डर केस में हरियाणा के मंत्री नरबीर सिंह विवाद में फंस गये हैं. प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने दावा किया है कि हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह ने मेरे बेटे के मर्डर केस की जांच सीबीआई से न कराने की बात कही थी.
इस मामले में जांच शुरु करने के बाद से सीबीआई नए-नए खुलासे कर रही है. वहीं अब प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर की तरफ से राव नरबीर सिंह का नाम लिए जाने के बाद हरियाणा की राजनीति में हडकंप मचा दिया है. वरुण ठाकुर ने कहा, ‘’दो लोगों ने सीबीआई जांच कराने से मना किया था. इनमें एक तो नरबीर सिंह जी थे और दूसरे का मुझे पता नहीं है.’’
खुलासा: प्रद्युम्न मर्डर केस में चाकू को लेकर फंस गई है गुरुग्राम पुलिस
वरुण ठाकुर ने कहा है, ‘’राव नरबीर सिंह ने साफ तौर पर कहा था कि आप जो सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, हम सीबीआई जांच की सिफारिश कर देंगे, लेकिन सीबीआई केस उठाती नहीं है. आपका केस छह महीने-साल भर वहीं पड़ा रहेगा और उसके बाद मान लीजिए सीबीआई जांच करती है और उसकी भी वही थ्योरी आती है जो पुलिस की निकली है तो फिर आप क्या करेंगे?’’
आपको बता दें कि नौ सितंबर को गुरुग्राम पहुंचे राव नरबीर ने प्रद्युम्न की हत्या की सीबीआई जांच को लेकर एक बयान दिया था. उनके इस बयान के बाद उनकी काफी किरकिरी हुई थी. तब उन्होंने कहा था, ‘’बहुत से लोगों ने मांग की कि सीबीआई की जांच होनी चाहिए. हर केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग का चलन शुरु हो गया है.’’
आपको बता दें कि नरबीर सिंह हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं. उनके मुताबिक वो खुद तीन बार प्रद्युम्न के घर गये थे, लेकिन उन्होंने सीबीआई जांच में रुकावट नहीं खड़ी की. उन्होंने कहा, ‘’मैंने सिर्फ इतना कहा था कि कोई भी सरकार घटना के दिन सीबीआई जांच के लिए नहीं कह सकती.’’
क्या है पूरा केस?
बता दें कि इसी साल 8 सितंबर को प्रद्युम्न ठाकुर का मर्डर हुआ था. इस हत्या के बाद पुलिस ने स्कूल के कंडक्टर को पकड़ा था और कैमरे के सामने कंडक्टर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया था. लेकिन बाद में इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई, लेकिन सीबीआई की जांच में कंडक्टर के खिलाफ सबूत नहीं मिले और सीबीआई ने प्रद्युम्न की हत्या में इसी स्कूल के 11वीं के छात्र को गिरफ्तार किया था.
प्रद्युम्न केस: ‘CBI जांच को ना’ कहकर विवादों में फंसे हरियाणा के मंत्री नरबीर सिंह
एबीपी न्यूज़
Updated at:
15 Nov 2017 07:59 PM (IST)
आपको बता दें कि नौ सितंबर को गुरुग्राम पहुंचे राव नरबीर ने प्रद्युम्न की हत्या की सीबीआई जांच को लेकर एक बयान दिया था. उनके इस बयान के बाद उनकी काफी किरकिरी हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -