नई दिल्ली: रायन इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या मामले में सीसीटीवी का एक सनसनीखेज फुटेज सामने आया है. फुटेज में खून से लथपथ प्रद्युम्न एक जांबाज जवान की तरह अपनी कटी गर्दन थाम रेंगते हुए टॉयलेट से बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया. इस वीडियो का एसआईटी टीम ने कई बार देखा.


एसआइटी टीम स्कूल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में लेकर एक-एक पल का रिकार्ड खंगाल रही है. बता दें कि अब तक टॉयलेट के बाहर का कैमरा बंद होने की बात कही गई थी. इस कैमरे में टॉयलेट के अंदर के दृश्य को छो़ड़ सारा माजरा कैद है.


सीसीटीवी फुटेज में कैद पल-पल का घटनाक्रम
सुबह 7.40 बजे: एक बस स्कूल पहुंचती है. उसमें हत्यारा हेल्पर अशोक सवार था.
सुबह 7.42 बजे: बच्चे बस से उतरकर क्लास में जाते हैं. ड्राइवर बस पार्क करता है और अशोक स्कूल के मेनगेट से अंदर दाखिल होता है.
सुबह 7.45 बजे: अशोक सीधे उस टॉयलेट की ओर जाता है, जहां प्रद्युम्न की हत्या की गई थी.
सुबह 7.55 बजे: प्रद्युम्न स्कूल आता है. उसके पिता वरण ठाकुर उसे और उसकी बहन को स्कूल के मेनगेट पर छो़डते हैं.
सुबह 8.00 बजे: अशोक और प्रद्युम्न एक के बाद एक टॉयलेट में दाखिल होते हैं.
सुबह 8.10 बजे: अशोक टॉयलेट से बाहर आता दिखता है.
सुबह 7.55 से 8.10 बजे: इस दौरान कोई टॉयलेट की ओर नहीं जाता है.
सुबह 8.12 बजे: अशोक के निकल जाने के बाद प्रद्युम्न एक हाथ से अपने गले को पकड़ कर बाहर की तरफ रेंगता दिखता है.
सुबह 8.15 बजे: स्कूल का माली टॉयलेट के बाहर फर्श पर खून से सने प्रद्युम्न को देख शोर मचाता है.
सुबह 8.15 बजे: शोर सुनकर पास की कक्षाओं के कुछ शिक्षक बाहर आते हैं.
सुबह 8.16 बजे: प्रद्युम्न के आसपास भी़ड लग जाती है, हेल्पर अशोक भी पहुंचता है.
सुबह 8.20 बजे: वह प्रद्युम्न को एक शिक्षक की कार में लिटाता है.
सुबह 8.25:  कार से प्रद्युम्न को अस्पताल ले जाया जाता है.