NCP Ajit Pawar faction Praful Patel: राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार गुट ने बुधवार (14 फरवरी) को प्रफुल्ल पटेल को राज्‍यसभा उम्‍मीदवार बनाने का ऐलान कि‍या है. राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल पर अज‍ित पवार गुट ने एक बार फ‍िर बड़ा भरोसा जताया है और उनको ऊपरी सदन में भेजने का न‍िर्णय ल‍िया है. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख‍िल करने की अंत‍िम तारीख कल यानी 15 फरवरी है. अजित पवार गुट ने नामांकन की आखि‍री तारीख से ठीक एक द‍िन पहले उम्मीदवार के नाम का ऐलान क‍िया है.  


बगावत के बाद अज‍ित पवार गुट के साथ चले गए थे प्रफुल्ल पटेल


खास बात यह है क‍ि महाराष्‍ट्र के कद्दावर नेताओं में शुमार प्रफुल्ल पटेल उन नेताओं में भी शाम‍िल रहे हैं जोकि प‍िछले साल एनसीपी में बगावत के बाद शरद पवार गुट की बजाय अज‍ित पवार गुट के साथ चले गए थे. प्रफुल्ल पटेल केंद्र की पूर्व की यूपीए सरकार में एनसीपी कोटे से नागर‍िक उड्डयन मंत्रालय जैसा बड़ा मंत्रालय भी संभाल चुके हैं.  


चुनाव आयोग बता चुका अज‍ित पवार गुट को 'असली' एनसीपी 


भारत निर्वाचन आयोग की ओर से हाल ही में अजित पवार गुट को 'असली' एनसीपी के रूप में मान्यता दी गई थी. आयोग ने अज‍ित गुट को पार्टी का सिंबल 'घड़ी' भी दे दिया था. करीब 6 माह की लंबी सुनवाई के बाद एनसीपी अज‍ित पवार गुट को बड़ी जीत हास‍िल हुई थी. इस मामले पर आयोग में 10 सुनवाई हुईं थी ज‍िसके बाद यह न‍िर्णय द‍िया गया था. 


आयोग के फैसले की महाविकास अघाडी ने की थी आलोचना  


चुनाव आयोग ने अपना फैसला देते हुए यह भी साफ कर द‍िया था क‍ि अगर किसी को फैसले पर आपत्ति है तो वह कोर्ट का रुख कर सकता है. हालांक‍ि, चुनाव आयोग के फैसले पर महाविकास अघाडी ने नाराजगी जताई थी और कड़ी आलोचना भी की थी.  


यह भी पढ़ें: कल्कि धाम की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 19 फरवरी को जाएंगे संभल