Delhi Crime: दिल्ली में बढ़ते क्राइम से लोगों में खौफ, RWA ने एलजी को लिखी चिठ्ठी, कहा- बाहर जाने में लगता है डर
Delhi Crime: दिल्ली के प्रगति मैदान इलाके में टनल के पास लूट मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वारदात ने दिल्ली में सुरक्षा को लेकर सवाल उठा दिए हैं.
Robbery In Pragati Maidan: दिल्ली के प्रगति मैदान इलाके में अंडरपास टनल के पास दिन दहाड़े लूट ने राजधानी में कानून और व्यवस्था को घेरे में खड़ा कर दिया है. जिस तरह से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है, सीसीटीवी फुटेज में उसे देखकर दिल्लीवासियों के अंदर खौफ भर गया है. इसके बाद दिल्ली के नागरिक एवं समाजसेवी संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने दिल्ली के उपराज्यपाल को चिठ्ठी लिखी है.
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से 44 आवासीय कल्याण समितियों (RWA), सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाओं ने राज्पाल को चिठ्ठी भेजकर हत्या, जानलेवा हमले, लूट, छेड़खानी जैसी जघन्य वारदातों को लेकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से एलजी को पत्र भेजे गए हैं.
बच्चों-महिलाओं को बाहर भेजने में लगता है डर- आरडब्ल्यूए
एलजी को भेजे पत्र में नागरिक संगठनों ने कहा है कि प्रगति मैदान टनल के पास लूट की सनसनीखेज वारदात ने कारोबारियों से लेकर आम जनता में भय का माहौल व्याप्त है. संगठनों ने लिखा है कि अब तो परिरवार के बच्चों व महिलाओं को घर से बाहर भेजने में भी डर लगने लगा है. इसमें एलजी से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और मौजूदगी बढ़ाने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है.
पत्र में कहा गया है कि अगर कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के तत्काल उपाय नहीं किए गए तो दिल्ली से व्यापारियों का पलायन हो सकता है.
सीटीआई ने भी लिखा था पत्र
इससे पहले व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर उनसे मुलाकात का समय मांगा था. व्यापारी चाहते हैं कि एलजी विनय सक्सेना इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस के साथ व्यापारियों की एक ज्वाइन मीटिंग बुलाएं जिसमें इन सभी मुद्दों को उजागर किया जाए और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए.
यह भी पढ़ें