भोपाल: भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का विवादों से नाता खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. उनका नाम आए दिन नए विवादों से जुड़ जाता है. इस बार स्पाइस जेट की फ्लाइट में यात्रियों और क्रू मेंबर्स के साथ सीट के लिए तीखी बहस करते हुए प्रज्ञा ठाकुर और उनके साथियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है.


मैडम आप सासंद हैं, आपकी वजह से दूसरे यात्री परेशान हो रहे हैं


दरअसल, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने प्लेन में ए 1 नंबर की सीट बुक की थी. फ्लाइट में पहली रो इमरजेंसी की होती है और इन सीट्स को केवल स्वस्थ यात्रियों को दिया जा सकता है. जब प्रज्ञा ठाकुर व्हीलचेयर पर प्लेन में पहुंची तो क्रु मेंबर्स ने उन्हें सीट बदलने के लिए कहा. जिस पर प्रज्ञा और उनके समर्थक अड़ गए और बहस करने लगे. इससे प्लेन में ट्रैवल कर रहे दूसरे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स प्रज्ञा ठाकुर को याद दिलाते हुए नजर आया कि मैडम आप सांसद हैं आपकी वजह से अन्य यात्रियों को प्रॉब्लम हो रही है.





नहीं मानी प्रज्ञा ठाकुर रूलबुक दिखाने की मांग पर अड़ीं


क्रू मेंबर्स और साथी यात्रियों के बार-बार समझाने के बावजूद प्रज्ञा ठाकुर मानने को तैयार नहीं थी और क्रु मेंबर्स से रूलबुक बताने की बात कहती रहीं. वीडियो में दिख रहे एक शख्स ने कहा कि हम आपको नहीं दिखा सकते, इस दौरान प्रज्ञा ठाकुर और ग्रुप मेंबर के बीच काफी बहस भी हुई. जिसमें कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया. वहीं प्रज्ञा ठाकुर ने भी क्रू मेंबर को बदतमीजी ना करने की हिदायत दी. इस वीडियो को कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसके बाद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर ट्रोल हो रही हैं.


ये भी पढ़ें-


नागरिकता कानून और एनआरसी सिर्फ मुस्लिमों के लिए मुश्किलें पैदा नहीं करेगा: मोहम्मद जीशान अयूब


शिवराज सिंह का विवादित बयान, कहा- भगवान से कम नहीं हैं पीएम मोदी