नई दिल्ली: बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर विवादत बयान दिया है. लोकसभा में बहस के दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताया. एसपीजी बिल पर चर्चा के दौरान उन्होंने ये विवादित टिप्पणी की. दरअसल सदन में जब डीएमके सदस्य ए राजा ने चर्चा में भाग लेते हुए नकारात्मक मानसिकता को लेकर गोडसे का उदाहरण दिया तो प्रज्ञा अपने स्थान पर खड़ी हो गईं और कहा कि ‘देशभक्तों का उदाहरण मत दीजिए.’


इस पर कांग्रेस के कई सदस्यों ने आपत्ति जताई और यह आरोप लगाते हुए सुने गए कि उन्हें (प्रज्ञा) को प्रधानमंत्री का संरक्षण मिला हुआ है. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी भोपाल से बीजेपी सदस्य प्रज्ञा को बैठने का इशारा करते नजर अए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस सदस्यों से बैठने की अपील करते हुए कहा कि सिर्फ ए राजा की बात रिकॉर्ड में जा रही है.


अपने इस बयान के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि वे इसपर कल जवाब देंगी. उन्होंने कहा, ''पहले उसको पूरा सुनिए, मैं कल जवाब दूंगी.'' बता दें कि अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली प्रज्ञा ठाकुर को हाल ही में रक्षा मंत्रालय की संसदीय कमेटी में जगह दी गई है.






कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना


प्रज्ञा ठाकुर के इस विवादित बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि गोडसे की सोच के भाजपाइयों ने जो गांधीवादी मुखौटा लगाया था, आज संसद में उतर गया. सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ''देश गांधी जयंती का 150वाँ साल मना रहा है, और भाजपा सांसद,प्रज्ञा ठाकुर गांधी जी के हत्यारे गोडसे को ‘शहीद’ बता महिमामंडन कर रही हैं. गोडसे की सोच के भाजपाईयों ने जो गाँधी वादी मुखौटा लगाया था, आज संसद में उतर गया. मोदी जी, देश अब आपको व भाजपा को कभी ‘मन से माफ़ नहीं करेगा.’






यह पहली बार नहीं है जब प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त बताया हो. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने गोडसे को देशभक्त बता दिया था. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, ''नाथूराम गोडसे देशभक्त थे... हैं...और रहेंगे, उनको आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं के गिरेबान में झांककर देखें अबकी चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा.'' हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली थी.