नई दिल्ली: बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भले ही संसद में अपने बयान पर खेद प्रकट कर लिया है, लेकिन नाथूराम गोडसे की प्रशंसा में बोले गये शब्द पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्षी नेताओं के विरोध के बाद अब रामपुर से सांसद आजम खान ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा है.


समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि एक शख्स पहले नाथूराम गोडसे का संसद में महिाममंडन करता है फिर अपने बयान पर माफी मांग लेता है. आजम खान रविवार को रामपुर में पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. जिसमें आजम खान ने देश की खराब होती आर्थिक स्थिति और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार पर भी बात की.


गौरतलब है कि प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर विवाद बढ़ता देख भाजपा के कई नेताओं ने उनसे दूरी बना ली थी. जिसके बाद प्रज्ञा ठाकुर ने संसद में खेद जताते हुए कहा था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. बीजेपी सांसद ने कहा था कि अगर उनके बयान से किसी को दुख पहुंचा है तो वो क्षमा प्रार्थी हैं. उन्होंने राष्ट्र के प्रति महात्मा गांधी के योगदान को सहारा था मगर किसी का नाम लिये बिना उन्होंने राहुल गांधी को दहशतगर्द तक बता दिया.


इस बार विवादास्पद बोल पर बीजेपी ने सुरक्षा समिति की कमेटी से साध्वी प्रज्ञा को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी नाथूराम गोडसे की प्रशंसा कर देश में सनसनी मचा दी थी. उन्होंने उस वक्त भी गोडसे को देशभक्त बताकर बवाल पैदा कर दिया था. उनके बयान के विरोध के बाद पार्टी के लिए बहुत ही असहज स्थिति पैदा हो गयी थी. हंगाम बढ़ता देख प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वो कभी उन्हें दिल से माफ नहीं कर पायेंगे.