Prajwal Revanna Arrest Highlights: प्रज्वल रेवन्ना जेल से देखेंगे चुनावी नतीजे, कोर्ट ने SIT को दी 6 दिन की कस्टडी
Prajwal Revanna Arrest Highlights: पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है. इसको लेकर कांग्रेस बीजेपी और जेडीएस पर हमलावर है.
प्रज्वल रेवन्ना के वकील ने शुक्रवार को कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ जांच कर रहे एसआईटी का पूरा सहयोग कर रहे हैं और उन्होंने इस मामले में ‘मीडिया ट्रायल’ नहीं किए जाने का अनुरोध किया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एसआईटी प्रज्वल की पोटेंसी (पुंसत्व) जांच कराने पर भी विचार कर रही है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के मामले को लेकर कानून अपना काम कर रहा है.
प्रज्वल रेवन्ना का मेडिकल टेस्ट हो गया है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेवन्ना का मेडिकल टेस्ट बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल में हुआ है.
महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों के मामले में प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार कर विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पूछताछ की.
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में प्रज्वल रेवन्ना को प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार किया गया है.
बैकग्राउंड
Prajwal Revanna Arrest Highlights: महिलाओं का यौन शोषण करने और आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोपों के मामले में प्रज्वल रेवन्ना को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते रेवन्ना को जर्मनी से बेंगलुरु पहुंचने के कुछ देर बाद ही एसआईटी ने गिरफ्तार कर सीआईडी परिसर में स्थित अपने ऑफिस में पूछताछ की.
राज्य के गृह मंत्री जी परमेशवर ने कहा, ‘‘प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी के म्यूनिख से रात 12 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 50 बजे के बीच पहुंचे. उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.’’
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एसआईटी के सूत्रों के हवाले से बताया कि वो कोर्ट से रेवन्ना को पुलिस हिरासत में भेजे जाने की मांग कर सकती है. वहीं दूसरी ओर जन प्रतिनिधियों के लिए एक विशेष अदालत प्रज्वल और उनकी मां भवानी रेवन्ना की जमानत याचिका पर आज ही यानी शुक्रवार (31 मई, 2024) को सुनवाई करेगी.
प्रज्वल रेवन्ना पर तीन मामले हैं दर्ज
जेडीएस के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के तीन मामले दर्ज हैं. वहीं भवानी रेवन्ना ने कथित अपहरण के मामले में अग्रिम जमानत का अनुरोध किया है, लेकिन एसआईटी भवानी की मामले में कथित भूमिका को लेकर जांच करना चाहता है.
प्रज्वल रेवन्ना चला गया था जर्मनी
कर्नाटक की हासन सीट से चुनाव लड़ रहे प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) वोटिंग के बाद जर्मनी चले गए थे. इसके बाद रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट, लुक आउट नोटिस और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किए गए थे.
प्रज्वल रेवन्ना ने आरोप पर क्या कहा है?
प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) ने आरोप को झूठा बताते हुए कहा कि ये राजनीतिक साजिश है. दरअसल, रेवन्ना पर कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है. पूरे मामले को लेकर कांग्रेस (Congress) सहित अन्य दल बीजेपी (BJP) और जेडीएस (JDS) पर हमलावर है.
इनपुट भाषा से भी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -