Prajwal Revanna: यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना ने दाखिल की अंतरिम जमानत की मांग, मां कोर्ट लेकर पहुंची याचिका
Sexual Assault Case: यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे प्रज्वल रेवन्ना देश से बाहर जाने के बाद पहली बार सामने आए. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि वो 31 मई को भारत वापस आएंगे.
Obscene Video Case: कर्नाटक के चर्चित अश्लील वीडियो कांड के आरोपी और हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने बेंगलुरु सेशन कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका दाखिल की है. प्रज्वल की जमानत याचिका को कोर्ट में उनकी मां भवानी रेवन्ना की ओर से दाखिल किया गया है.
यौन शोषण के आरोपों से घिरे प्रज्वल रेवन्ना 31 मई को बेंगलुरु पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि प्रज्वल का विमान सुबह आठ बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. जैसे ही रेवन्ना एयरपोर्ट पहुंचेंगे तो इस मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.
आरोपों से हासन सांसद ने फिर किया इनकार
प्रज्वल रेवन्ना ने 27 मई को एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा था कि वो 31 मई को वापस देश लौटेंगे. उन्होंने एक बार से अश्लील वीडियो कांड को अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश बताया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उनके विदेश निकलते ही इस मामले को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया गया, जबकि वोटिंग वाले दिन 26 अप्रैल को इसकी कोई चर्चा तक नहीं थी.
प्रज्वल ने बता दी भारत वापस आने की तारीख
जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल ने वीडियो संदेश में कहा, ''जब 26 अप्रैल को चुनाव हुए तो मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं था और कोई एसआईटी नहीं बनी थी. मेरी विदेश यात्रा पहले से ही तय थी. मुझे अपनी यात्रा के दौरान लगाए जा रहे आरोपों के बारे में पता चला.''
'मेरे खिलाफ रची गई सियासी साजिश'
उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने इसके बारे में और मेरे खिलाफ बात करना शुरू कर दिया और मेरे खिलाफ एक राजनीतिक साजिश रची गई. शुक्रवार 31 मई को सुबह 10 बजे मैं एसआईटी के सामने पेश होकर जांच से जुड़ी सारी जानकारी दूंगा. मैं जांच का समर्थन करूंगा. मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है."
ये भी पढ़ें: