Prajwal Revanna Obscene Video: पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के महिलाओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उनके साथ जबरदस्ती करने को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी को मामले में जवाब देना होगा.
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''पीएम मोदी सब पता होने के बाद भी प्रज्वल रेवन्ना का प्रचार करने जाते हैं और वोट मांगते हैं. बीजेपी वालों इसको लेकर तो आपको चुल्लू भर पानी में डूब मर जाना चाहिए है. मेरा सवाल है कि नरेंद्र मोदी ने देश का प्रधानमंत्री होते हुए प्रज्वल रेवन्ना के लिए कैसे वोट मांगा.''
उन्होंने आगे कहा, '' इससे साबित होता है कि बीजेपी हमेशा प्रज्वल रेवन्ना से जैसे लोगों को आगे बढ़ाती है. बीजेपी का जेडीएस (JDS) के साथ गठबंधन है. प्रज्वल रेवन्ना लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार है. थोड़ी देर के लिए आप सोच लीजिए कि ये हरकत कोई मुसलमान करता तो क्या होता. मैं जो बोल रहा हूं वो टीवी पर तो आ रहा है, लेकिन ज्यादा नहीं आ रहा. रेवन्ना की जगह कोई अब्दुल होता तो टीवी चैनल वाले हल्ला कर देते. ऐसा दिखता कि सही में कुछ हुआ है.''
दरअसल, प्रज्वल रेवन्ना (33) हासन लोकसभा सीट पर बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार हैं और यहां 26 अप्रैल यानी दूसरे चरण में वोटिंग हो चुकी है. वहीं पार्टी ने इस बीच रेवन्ना के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. दूसरी तरफ मामले को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल बीजेपी और जेडीएस पर हमलावर है.
मामला क्या है?
प्रज्वल रेवन्ना को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ. इसमें रेवन्ना को कई महिलाओं के खिलाफ यौन शोषण के कृत्यों में कथित तौर पर शामिल दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें- प्रज्वल रेवन्ना JDS से सस्पेंड, यौन उत्पीड़न मामले में पार्टी की कार्रवाई, SIT कर रही है जांच