Prakash Ambedkar Interview: वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने लक्ष्मण रेखा को लांघ दिया है.


प्रकाश आंबेडकर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ''ये बात सही है कि तत्कालीन प्रधानमंत्रियों ने अपनी पार्टियों के लिए प्रचार किए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव को ग्राम पंचायत के चुनाव में बदल दिया है. पीएम मोदी हर लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करते हैं और विधानसभा के चुनाव में भी ऐसा ही करते हैं. ऐसा ही पीएम मोदी स्थानीय स्तर के चुनाव में भी करते हैं.''  


प्रकाश आंबेडकर ने दावा किया कि वंचित बहुजन अघाड़ी (VVA) महाराष्ट्र की 48 सीटों में 3 पर जीत हासिल करेगा. हमने 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. दरअसल महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) और 'इंडिया' गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी, कांग्रेस है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी है. राज्य में मुख्य मुकाबला दोनों गठबंधन के बीच है. 


प्रकाश आंबेडकर ने क्या कहा?
प्रकाश आंबेडकर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ''पीएम मोदी प्रचार के दौरान निजी हमले कर रहे हैं, जो कि काफी खराब है. प्रधानमंत्री ने पीएम पद की गरिमा गिरा दी है. इस चुनाव ने दिखा दिया है कि केंद्रीय जांच एजेंसी का कैसे सत्ताधारी दल इस्तेमाल करते हैं.''  


आए दिन कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल केंद्र सरकार पर जांच एजेंसी का दुरुपयोग का आरोप लगाकर आए दिन कहती है कि राजनीतिक बदले की भावना के तहत ये सब किया जा रहा है. वहीं बीजेपी इसके पलटवार में जवाब देते हुए कहती है कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: 'तिहाड़ वापस जाने पर कोई टेंशन नहीं.. चाहे मुझे फांसी भी दे दो, AAP खत्म नहीं होगी,' अरविंद केजरीवाल की दो टूक